13MP कैमरा के साथ Redmi 7A लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 24, 2019 05:09 PM2019-05-24T17:09:37+5:302019-05-24T17:09:37+5:30

स्मार्टफोन में 5.45 इंच की स्क्रीन, 4,000 एमएएच की बैटरी और 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Xiaomi के मुताबिक, Redmi 7A को ब्लू और मैट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।

Redmi 7A Launched With 4,000mAh Battery, Snapdragon 439 SoC | 13MP कैमरा के साथ Redmi 7A लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi 7A Launched

HighlightsRedmi 7A कंपनी की ओर से पिछले साल लॉन्च किए गए Redmi 6A का अपग्रेड वर्जन हैRedmi 7A को ब्लू और मैट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा

Xiaomi के सब ब्रैंड Redmi ने रेडमी 7ए को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को कुछ दिनों पहले चीनी वेबसाइट TENAA पर लिस्ट किया गया था। अब इसे चीनी बाजार में पेश किया गया है। Redmi 7A कंपनी की ओर से पिछले साल लॉन्च किए गए Redmi 6A का अपग्रेड वर्जन है। 

बेहद ही खास फीचर्स के साथ आने वाला Redmi 7A बड़े बेजल से लैस डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में किसी तरह का नॉच या होल-पंच सेटअप नहीं है। स्मार्टफोन में 5.45 इंच की स्क्रीन, 4,000 एमएएच की बैटरी और 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Xiaomi के मुताबिक, Redmi 7A को ब्लू और मैट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।

कंपनी ने फिलहाल इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन की घोषणा कंपनी 28 मई को कर सकती है। इसी दिन कंपनी Redmi K20 का लॉन्च किया जाना है जो स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होगा।

xiaomi-redmi-7a
xiaomi-redmi-7a

Redmi 7A स्पेसिफिकेशन

फोन में 5.45 इंच की एचडी (720x1440 पिक्सल) स्क्रीन है, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज है। फिलहाल, रैम और स्टोरेज के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि, कंपनी ने यह ज़रूर बताया कि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग स्लॉट होगा। यूज़र 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल कर पाएंगे।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। हैंडसेट में एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आने वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है।

ड्यूल-सिम (नैनो) रेडमी 7ए आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। कंपनी ने इस फोन में दो अनोखे सॉफ्टवेयर फीचर दिए हैं। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल मोड है और एक फैमिली गार्जियन फंक्शन भी है।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi 7A की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। वैसे, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे फीचर होना लगभग तय है।

Web Title: Redmi 7A Launched With 4,000mAh Battery, Snapdragon 439 SoC

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे