Realme X2 Pro और Realme 5s लॉन्च, 4 कैमरों से लैस है फोन, 9999 रु से शुरू होती है कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 20, 2019 04:42 PM2019-11-20T16:42:01+5:302019-11-20T16:42:01+5:30

रियलमी एक्स2 प्रो और रियलमी 5एस शाओमी, सैमसंग और वीवो को कड़ी चुनौती देंगे। ग्राहकों के लिए एक्स2 प्रो 26 नवंबर और 5एस 29 नवंबर को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme X2 Pro and Realme 5s Launched in India with quad camera support, latest technology news in Hindi | Realme X2 Pro और Realme 5s लॉन्च, 4 कैमरों से लैस है फोन, 9999 रु से शुरू होती है कीमत

Realme X2 Pro और Realme 5s लॉन्च, 4 कैमरों से लैस है फोन, 9999 रु से शुरू होती है कीमत

Highlightsइन दोनों ही फोन्स में दमदार बैटरी, शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर मिलेगाRealme X2 Pro स्मार्टफोन को 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है

ओप्पो के सब ब्रैंड रियलमी ने भारत में अपने दो नए लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के ये दो स्मार्टफोनरियलमी एक्स2 प्रो (Realme X2 Pro) और रियलमी 5एस (Realme 5s) है। Realme X2 Pro स्मार्टफोन को 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है।

इन दोनों ही फोन्स में दमदार बैटरी, शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी ने इससे पहले रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो को भारतीय बाजार में उतारा था। वहीं, ग्राहकों के लिए एक्स2 प्रो 26 नवंबर और 5एस 29 नवंबर को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

ऐसा कहा जा रहा है कि रियलमी एक्स2 प्रो और रियलमी 5एस शाओमी, सैमसंग और वीवो को कड़ी चुनौती देंगे। तो आइए जानते हैं रियलमी एक्स2 प्रो और रियलमी 5एस की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Realme X2 Pro की कीमत

कंपनी के इस फोन को दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है। वहीं इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, कंपनी क्रिसमस के समय एक और स्मार्टफोन Realme X2 Pro के मास्टर एडिशन को लॉन्च करेगी। आने वाले फोन की कीमत 34,999 रुपये होगी।

Realme 5s की कीमत

कंपनी ने इस फोन को दो रैम वेरिएंट में पेश किया है। 4 जीबी रैम +64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये,  4 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 10,999 रुपये। वहीं, ग्राहक इस फोन को क्रिस्टल ब्लू, क्रिस्टल पर्पल और क्रिस्टल रेड कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे।

Realme X2 Pro के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। साथ ही बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए यूजर्स को इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट मिलेगा। साथ ही बेहतर साउंड के लिए इस फोन में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 और कलर ओएस 6.1 पर काम करेगा।

रियलमी एक्स2 प्रो के कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का सैमसंग का जीडब्ल्यू 1 सेंसर, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। साथ ही यूजर्स 16 मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।

वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही यूजर्स को 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 50 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर से लेस है।

Realme 5s की स्पेसिफिकेशन

यूजर्स को इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दिया गया है, जिसकी स्पीड 2.0GHz है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन की स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस दिया है।

कंपनी ने इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी आईसोसेल सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइंड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिकस्ल का पोर्ट्रेट कैमरा है। साथ यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही यूजर्स को इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Web Title: Realme X2 Pro and Realme 5s Launched in India with quad camera support, latest technology news in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे