15 मई को लॉन्च होने वाला है Realme X और Realme X Youth Edition, जानें क्या होगा खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 6, 2019 06:27 PM2019-05-06T18:27:40+5:302019-05-06T18:27:40+5:30

बीजिंग में होने वाले एक इवेंट में इन दोनों स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया जाएगा। बता दें कि भारत में रियलमी 3 प्रो को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।। दावा किया गया है कि चीनी मार्केट में Realme X की प्री-बुकिंग 5 मई से शुरू हो जाएगी।

Realme X, Realme 3 Pro aka Realme X Youth Edition Tipped to Launch on May 15 in China | 15 मई को लॉन्च होने वाला है Realme X और Realme X Youth Edition, जानें क्या होगा खास

Realme X, Realme 3 Pro aka Realme X Youth Edition Tipped to Launch

HighlightsRealme X में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगापॉप-अप सेल्फी कैमरे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा Realme XRealme X में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर होगा

चीनी कंपनी रियलमी को भारतीय बाजार में कदम रखें पूरे एक साल होने वाले हैं। कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना नया डिवाइस Realme 3 Pro को लॉन्च किया था। पिछले हफ्ते ही चीनी सर्टिफिकेशन साइट TEENA पर Realme के दो फोन Realme X और Realme 3 Pro लिस्ट हुए थे। अब एक नई खबर आ रही है कि इन फोन्स को 15 मई को चीनी बाजार में पेश किया जाएगा।

बीजिंग में होने वाले एक इवेंट में इन दोनों स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया जाएगा। बता दें कि भारत में रियलमी 3 प्रो को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।। दावा किया गया है कि चीनी मार्केट में Realme X की प्री-बुकिंग 5 मई से शुरू हो जाएगी।

realme x
realme x

वहीं, कंपनी की ओर से एक Weibo पोस्ट में पुष्टि की गई है कि चाइनी के बीजिंग में 15 मई को दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) लॉन्च इंवेट होने वाला है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। Realme X के अलावा दूसरा डिवाइस Realme X Pro या फिर Realme X Youth Edition नाम से लॉन्च हो सकता है।
 
Realme X के अनुमानित स्पेसिफिकेशन और कीमत

पहले आई खबरों के मुताबिक, Realme X रियलमी एक्स में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर होगा। यह पॉप-अप सेल्फी कैमरे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन होने का दावा है। यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा, लेकिन बैटरी क्षमता को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Realme X
Realme X

कैमरा डिपार्टमेंट में Realme X में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। अफसोस कि अभी तक फ्रंट कैमरे के रिजॉल्यूशन और किसी सॉफ्टवेयर फीचर के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। लीक में एक बार फिर दोहराया गया है कि रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के तीन वेरिएंट होंगे।

शुरुआती वेरिएंट 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,500 रुपये) हो सकती है। 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट क्रमशः 1,799 चीनी युआन (करीब 18,500 रुपये) और 1,999 चीनी युआन (करीब 20,600 रुपये) में मिलेंगे। फोन को अभी चीनी मार्केट में उतारा जा रहा है। फिलहाल, भारत को लेकर जानकारी नहीं मिली है।

Web Title: Realme X, Realme 3 Pro aka Realme X Youth Edition Tipped to Launch on May 15 in China

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे