PUBG हो सकता है इंडिया में बैन! 7वीं कक्षा के बच्चे ने हाई कोर्ट लिखा ये लेटर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 16, 2019 10:56 AM2019-02-16T10:56:06+5:302019-02-16T10:56:06+5:30

PUBG गेम को लेकर एयरफोर्स स्कूल सतवारी के सातवीं कक्षा के छात्र कुशाग्र शर्मा ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखा था जिसमें इसे बंद करने की मांग रखी थी। हाईकोर्ट ने इस पत्र को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार कर लिया।

PUBG Game can be banned in Jammu Kashmir due to letter of 7 year old boy to state government | PUBG हो सकता है इंडिया में बैन! 7वीं कक्षा के बच्चे ने हाई कोर्ट लिखा ये लेटर

PUBG Game can be banned in Jammu Kashmir

Highlightsसात साल के एक बच्चे की ओर से पबजी गेम पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को याचिका के रूप में स्वीकार कर लिया गया हैPUBG गेम को लेकर एयरफोर्स स्कूल सतवारी के सातवीं कक्षा के छात्र कुशाग्र शर्मा ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखा थाइसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है

जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने सात साल के एक बच्चे की ओर से पबजी गेम पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को याचिका के रूप में स्वीकार कर लिया गया है। साथ ही इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस को असिस्टेंट सॉलिसीटर जनरल विशाल शर्मा ने केंद्र सरकार की ओर से हासिल किया है जबकि एडिशनल एडवोकेट जनरल अमित गुप्ता ने राज्य मुख्य सचिव की तरफ से मंजूर कर लिया है।

बता दें कि PUBG गेम को लेकर एयरफोर्स स्कूल सतवारी के सातवीं कक्षा के छात्र कुशाग्र शर्मा ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखा था जिसमें इसे बंद करने की मांग रखी थी। हाईकोर्ट ने इस पत्र को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार कर लिया। गुरुवार को जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस ताशी रबस्टन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए महिला एवं बाल मंत्रालय, सूचना तकनीकी विभाग और मानव संसाधन मंत्रालय के सचिवों के हवाले से केंद्र को यह नोटिस दिया गया है।

PUBG Game
PUBG Game

छात्र ने गेम को बंद करने की मांग करते हुए लिखा है कि आज के युवा मोबाइल पर फ्री मौजूद गेम्स के एडिक्ट हो रहे हैं, इनमें एक पबजी भी है। इन मोबाइल गेम्स की वजह से स्टूडेंट अपना टाइम बरबाद करते हैं। युवा इस वक्त को अपनी पढ़ाई पर व्यतीत कर सकते हैं या फिर दूसरी जगह लगा सकते हैं। इन गेम्स की वजह से युवा वर्ग बीमारियों का शिकार हो रहा है। क्योंकि वह इंडोर गेम्स के चक्कर में आउटडोर गेम्स को भूल चुके हैं।

PUBG Game
PUBG Game

इससे पहले कई बार ऐसा हो चुका है कि गेम्स की वजह से युवाओं की जान तक चली गई। सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि वह इसमें हस्तक्षेप करे और ऐसे कंटेंट को मोबाइल से हटाएं। इस लेटर को हाईकोर्ट ने जनहित याचिका मानकर केंद्र और राज्य मुख्य सचिव को नोटिस दिया है।

Web Title: PUBG Game can be banned in Jammu Kashmir due to letter of 7 year old boy to state government

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे