iPhone 13 के लॉन्च इवेंट में बजी 'दम मारो दम' गाने की धुन! वीडियो देख सोशल मीडिया पर मची हलचल

By विनीत कुमार | Published: September 15, 2021 12:15 PM2021-09-15T12:15:56+5:302021-09-15T12:25:40+5:30

ऐपल ने मंगलवार को iPhone 13 सीरीज को लॉन्च किया। कंपनी ने iPhone 13 के तहत फोन के चार नए मॉडल लॉन्च किए हैं। इस लॉन्च इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Phone launch event video 'Dum Maaro Dum' music used says social media users | iPhone 13 के लॉन्च इवेंट में बजी 'दम मारो दम' गाने की धुन! वीडियो देख सोशल मीडिया पर मची हलचल

iPhone 13 के लॉन्च इवेंट वीडियो में 'दम मारो दम' गाने की धुन का इस्तेमाल (फोटो- वीडियो ग्रैब)

ऐपल (Apple) का लॉन्च इवेंट हर साल दुनिया भर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। खास टेक और गैजेट में दिलचस्पी रखने वालों की इस इवेंट पर खास नजर रहती है। इस बार भी 14 सितंबर को ऐपल ने अपने इवेंट के जरिए आईफोन-13 को लॉन्च किया। हालांकि इस बार के इवेंट को देख भारतीय यूजर्स खासे हैरान हैं।

दरअसल आईफोन 13 के लॉन्च का वीडियो भारतीय लोगों को हैरान कर रहा है। इसे देखने पर ऐसा लगता है कि इसमें बॉलीवुड गाने 'दम मारो दम' की धुन का इस्तेमाल किया गया है। ये धुन लॉन्च इवेंट के दौरान ऐपल के मुख्यालय में बजाई गई। 

सोशल मीडिया पर अब इस इवेंट के कुछ वो हिस्से वाय़रल हो रहे हैं जिसमें बॉलीवुड गाने की धुन को इस्तेमाल किए जाने की बात कही जा रही है। इस धुन को वीडियो की शुरुआत में प्रतिष्ठित कलाकार फुटसी द्वारा बनाए गए 'वर्क ऑल डे' गीत के शुरुआती भाग में सुना जा सकता है।

गौरतलब है कि ऐपल ने मंगलवार को iPhone 13 सीरीज को लॉन्च किया। कंपनी ने iPhone 13 के तहत फोन के चार नए मॉडल लॉन्च किए हैं। साथ ही इस इवेंट में कंपनी ने कई और दूसरे प्रोडक्ट भी लॉन्च किए।

आईफोन की बात करें तो कंपनी ने iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च किया है। इन चारों में स्क्रीन का आकार समान है। साथ ही डिजाइन भी पिछले मॉडल से मिलता-जुलता है।

आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। इसमें 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी तक की स्टोरेज है। वहीं,  iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max दोनों 1TB तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध होंगे। 

Web Title: Phone launch event video 'Dum Maaro Dum' music used says social media users

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे