Oppo Reno और Oppo Reno 10x Zoom एडिशन से उठा पर्दा, 10x जूम सपोर्ट से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 11, 2019 11:25 AM2019-04-11T11:25:42+5:302019-04-11T11:25:42+5:30

रेनो 10X जूम में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मौजूद है, जबकि रेनो स्टैंडर्ड एडिशन एडिशन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया हैं। Reno 10x जूम एडिशन की बात करें तो इसमें खास तौर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया मौजूद है, जिसें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 10x जूम इनेबल करता है।

Oppo Reno and Oppo Reno 10x Zoom Edition Launched with fullscreen display and Snapdragon 855 | Oppo Reno और Oppo Reno 10x Zoom एडिशन से उठा पर्दा, 10x जूम सपोर्ट से लैस

Oppo Reno and Oppo Reno 10x Zoom Edition Launched

Highlightsरेनो 10X जूम में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मौजूद हैReno 10x जूम एडिशन में खास तौर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया मौजूद है,रेनो के इस एडिशन में 6.4 इंच डिस्प्ले के साथ क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है।

चीनी कंपनी ओप्पो ने अपने Reno सीरीज में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन्स को चीन में Oppo Reno 10x Zoom और Oppo Reno standard edition नाम से पेश किया गया है। इन नए फोन्स में कंपनी ने 6th जनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्सास प्रोटेक्शन के साथ पैनोरैमिक  AMOLED डिस्प्ले दिया है।

रेनो 10X जूम में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मौजूद है, जबकि रेनो स्टैंडर्ड एडिशन एडिशन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया हैं। Reno 10x जूम एडिशन की बात करें तो इसमें खास तौर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया मौजूद है, जिसें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 10x जूम इनेबल करता है।

Oppo Reno 10x Zoom की कीमत

ओप्पो रेनो 10एक्स जूम के कीमत की बात करें तो इसके 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 41,000 रुपये) और 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,499 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 4,799 युआन (करीब 49,500 रुपये) में पेश किया गया है।

Oppo Reno 10x Zoom
Oppo Reno 10x Zoom

Oppo Reno 10x Zoom के फीचर्स

ओप्पो रेनो 10x जूम में 6.65 इंच का ऐमोलेड नॉच-लेस फुल-स्क्रीन HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 2340X1080 पिक्सल है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है। स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 4065 mAh बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्ज सपॉर्ट करती है। बात की जाए कैमरे की तो फोन में 48 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

रियर में मौजूद दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और यह 120 जिग्री वाइड ऐंगल लेंस के साथ आएगा। वहीं फोन का तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इस कैमरे में 10x जूम के साथ पेरिस्कोप स्टाइल टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में शार्क फिन डिजाइन वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐंड्रॉयड 9 पाई आधारित कलरओएस 6 स्किन पर चलने वाले इस फोन में 3.5mm जैक और गेम बूस्ट 2.0 एक्सेलेरेशन इंजन दिया गया है।

Oppo Reno standard edition की कीमत

Oppo Reno standard edition की कीमत पर गौर करें तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (करीब 34,000 रुपये) है। वहीं इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,599 युआन (करीब 37,000 रुपये) रखी गई है।

Oppo Reno
Oppo Reno

Oppo Reno standard edition के स्पेसिफिकेशन्स

रेनो के इस एडिशन में 6.4 इंच डिस्प्ले के साथ क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 48MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 3,700 mAh है जो 18W रैपिड चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसके बाकी फीचर्स करीब-करीब रेनो 10x जूम के जैसे ही हैं।

Web Title: Oppo Reno and Oppo Reno 10x Zoom Edition Launched with fullscreen display and Snapdragon 855

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे