4 मार्च को भारत आने वाला है Realme 3, Xiaomi के Redmi Note 7 और Note 7 Pro से होगी भिड़ंत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 1, 2019 05:57 PM2019-03-01T17:57:53+5:302019-03-01T18:49:23+5:30

कंपनी का नया फोन Realme 3 नाम से लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने Flipkart पर टीज किया गया है। फोन का टीजर फ्लिपकार्ट पर लगने के बाद यह कंर्फम हो चुका है कि रियलमी 3 को यहां बेचा जाएगा। टीजर से फोन के चुनिंदा स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं।

Oppo Realme 3 launching date confirmed, available on Flipkart: Know Price, features, Specification | 4 मार्च को भारत आने वाला है Realme 3, Xiaomi के Redmi Note 7 और Note 7 Pro से होगी भिड़ंत

Oppo Realme 3 launching date confirmed

Highlightsकंपनी रियलमी 3 हैंडसेट के साथ मार्केट में Realme 3 Pro को भी लॉन्च कर सकती हैइस फोन की भिड़ंत Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro जैसे हैंडसेट से होगीRealme 4 मार्च को अपने रियलमी 3 हैंडसेट को लॉन्च करेगी

चीनी कंपनी Realme आने वाले 4 मार्च को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। खबरों की मानें तो कंपनी का नया फोन Realme 3 नाम से लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने Flipkart पर टीज किया गया है। फोन का टीजर फ्लिपकार्ट पर लगने के बाद यह कंर्फम हो चुका है कि रियलमी 3 को यहां बेचा जाएगा। टीजर से फोन के चुनिंदा स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं। फोन में Mediatech Helio P70 प्रोसेसर और 4230 mAh की बैटरी होगी।

इसी के साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी रियलमी 3 हैंडसेट के साथ मार्केट में Realme 3 Pro को भी लॉन्च कर सकती है। बाजार में इस फोन की भिड़ंत Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro जैसे हैंडसेट से होगी। वीडियो फॉर्म में जारी हुए इस टीजर में 'Be Proactive' लिखा नजर आ रहा है, जिसमें इसका Pro वाला पार्ट लाइटिंग के साथ बोल्ट फॉर्मेट में दिखाई दे रहा है। माइक्रोसाइट पर यह भी दावा है कि रियलमी 3 अविश्वसनीय कीमत में मिलेगा। हालांकि, इस मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।



Realme 3 के फीचर्स

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Realme 4 मार्च को अपने रियलमी 3 हैंडसेट को लॉन्च करेगी। पहले ही पुष्टि हो चुकी है कि रियलमी का यह फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और डायमंड कट कवर के साथ आएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन में 16:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले और ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट है।

फ्लिपकार्ट पर इस फोन के लिए माइक्रोसाइट बन गई है जिससे यह पता चल चुका है कि यह फोन MediaTek Helio P70 प्रोसेसर और 4230 mAh की बैटरी के साथ आएगा। हेलियो P70 प्रोसेसर प्रोसेसर को लेकर 40 प्रतिशत कम पावर कंजप्शन और 30 प्रतिशत तेज डाउनलोड्स का दावा किया जा रहा है।

Realme 3
Realme 3

इसके अलावा यह भी कन्फर्म हो चुका है कि इसमें वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा। इसके अलावा खबरों के अनुसार इसमें 24+16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जो 4K रिकॉर्डिंग के साथ आएगा।

डिजाइन की बात करें तो यह फोन भी Realme 1 और Realme 2 की तरह डायमंड कट डिजाइन के साथ आएगा। हालांकि Redmi 2 Pro में डायमंड कट डिजाइन थीम देखने को नहीं मिला था। हालांकि फोन के कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत भी रियलमी के पहले दो डिवाइस की तरह ही 15,000 रुपये के भीतर होगी।

English summary :
Realme 3 Launching Date Specification, Price in India: Chinese company Realme is about to launch its new smartphone Realme 3 in India on March 4th. The company has been teased on Flipkart for this smartphone.


Web Title: Oppo Realme 3 launching date confirmed, available on Flipkart: Know Price, features, Specification

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे