Oppo का मुड़ने वाला स्मार्टफोन MWC 2019 में हो सकता है लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 30, 2018 12:00 PM2018-11-30T12:00:33+5:302018-11-30T12:00:33+5:30

Oppo के प्रोडक्ट मैनेजर चुक वैंग ने कहा है कि कंपनी जल्द एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि उन्होंने फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। ओप्पो अगले साल फरवरी में होने वाले MWC 2019 में इस स्मार्टफोन की घोषणा कर सकती है।

Oppo Foldable smartphone will be expected to be launched in MWC 2019 | Oppo का मुड़ने वाला स्मार्टफोन MWC 2019 में हो सकता है लॉन्च

Oppo Foldable smartphone

HighlightsMWC 2019 में Oppo फोल्डेबल डिवाइस को कर सकती है लॉन्चOppo एक 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन पर भी काम कर रही हैसैमसंग ने इसी महीने अपने डेवलपर कांफ्रेंस में फोल्डेबल स्मार्टफोन की पहली झलक दिखाई

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। खबर है कि कंपनी ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। कंपनी अगले साल फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस  2019 में अपने इस फोल्डेबल (मुड़ने वाला) डिवाइस को लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक फोन के लॉन्च करने की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही है कि  Oppo एक 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है। कंपनी इसे अगले साल के मध्य तक यूरोपीय बाजार में पेश कर सकती है। 

Tweakers.net नाम की एक डच ब्लॉग ने अपने रिपोर्ट में दावा किया है कि Oppo के प्रोडक्ट मैनेजर चुक वैंग ने कहा है कि कंपनी जल्द एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि उन्होंने फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ओप्पो अगले साल फरवरी में होने वाले MWC 2019 में इस स्मार्टफोन की घोषणा कर सकती है।

Oppo Foldable smartphone
Oppo Foldable smartphone

ट्वीकर्स ने अपने रिपोर्ट में दावा किया है कि चुक वैंग ने साल 2019 की पहली छमाही में एक 5G सपोर्ट वाले ओप्पो स्मार्टफोन को लॉन्च करने की जानकारी दी है। यह स्मार्टफोन कंपनी की प्रीमियम फाइंड सीरीज के तहत लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी 2020 तक एक ऐसे स्मार्टफोन पर भी काम करेगी जिसके डिस्प्ले में ही एक छेद होगा जो सेल्फी कैमरा का काम करेगा।

इससे पहले आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीनी स्मार्टफोन कंपनियां Xiaomi और Oppo चीन में फोल्डेबल फोन के कंपोनेंट्स जैसे फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए सप्लायर्स के साथ काम कर रहीं हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि फोल्डेबल फोन का डिजाइन कैसा होगा।

बता दें कि इससे पहले सैमसंग ने इसी महीने की शुरुआत में अपने डेवलर कांफ्रेंस में फोल्डेबल स्मार्टफोन की पहली झलक दिखाई है। सैमसंग ने इस फोन में इस्तेमाल हुई तकनीक का नाम इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया है। इस फोन को पूरी तरह से खोलने पर टैबलेट जैसी बड़ी डिस्प्ले मिलेगी और मोड़ने पर यह आपकी जेब में आ जाएगा। इस फोल्डेबल फोन में मुख्य डिस्प्ले 7.3 इंच की है, वहीं दूसरी डिस्प्ले 4.6 इंच की है।

Web Title: Oppo Foldable smartphone will be expected to be launched in MWC 2019

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे