भारत में आया Nokia 7.1, प्योरव्यू डिस्प्ले वाला कंपनी का पहला फोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 30, 2018 03:47 PM2018-11-30T15:47:24+5:302018-11-30T15:47:24+5:30

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD Globle ने जानकारी दी है कि कंपनी के लेटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Nokia 7.1 को 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले नोकिया 7.1 को पिछले महीने लंदन में पेश किया गया था।

Nokia 7.1 Launched in India with HDR PureDisplay: Know Price, Specifications and Features | भारत में आया Nokia 7.1, प्योरव्यू डिस्प्ले वाला कंपनी का पहला फोन

Nokia 7.1 Launched in India

Highlightsनोकिया 7.1 भारत में एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट के साथ आता हैफोन ग्लॉस मिडनाइट ब्लू और ग्लॉस स्टील कलर में आता हैकंपनी का यह पहला फोन है जो प्योरव्यू डिस्प्ले स्क्रीन टेक्नोलॉजी से लैस है

फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 7.1 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए स्मार्टफोननोकिया 7.1 को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया है। नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD Globle ने जानकारी दी है कि कंपनी के लेटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Nokia 7.1 को 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले नोकिया 7.1 को पिछले महीने लंदन में पेश किया गया था।

Nokia 7.1 की कीमत व उपलब्धता

भारत में नोकिया 7.1 की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ही पेश किया है। 7 दिसंबर से Nokia 7.1 की बिक्री कंपनी के आधिकारिक साइट Nokia.com पर और देश के रिटेल स्टोर्स पर की जाएगी। फोन ग्लॉस मिडनाइट ब्लू और ग्लॉस स्टील कलर में आता है।

Nokia 7.1
Nokia 7.1

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो नोकिया ने फोन की बिक्री के लिए एयरटेल के साथ साझेदारी की है। फोन खरीदने पर एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को 1 टीबी 4जी डेटा दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को कम से कम 199 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। वहीं एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को 120 जीबी अतिरिक्त डेटा और तीन महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन व अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी। ये ऑफर्स 499 रुपये से शुरू होने वाले प्लान्स पर ही मिलेंगे। ऑफलाइन स्टोर्स में एचडीएफसी बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए ईएमआई पर फोन लेने पर 10 प्रतिश कैशबैक का भी ऑफर है।

Nokia 7.1 के स्पेसिफिकेशन्स

अब बात फोन के स्पेसिफिकेशन्स की। नोकिया 7.1 में 5.84 इंच फुल एचडी+ प्योरव्यू डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। कंपनी का यह पहला फोन है जो प्योरव्यू डिस्प्ले स्क्रीन टेक्नोलॉजी से लैस है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। नोकिया का यह फोन 6000-सीरीज ऐल्युमिनियम क्वॉलिटी वाली शीट से बना है।

Nokia 7.1
Nokia 7.1

फोन में यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। नोकिया 7.1 स्मार्टफोन पिछले नोकिया स्मार्टफोन्स की तरह ही एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। नोकिया 7.1 भारत में एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए नोकिया 7.1 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया है। फोन में ज़ाइस ऑप्टिकस हैं। कैमरा ईआईएस, बोथी और गूगल लेंस जैसे फीचर्स के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

नोकिया 7.1 को पावर देने के लिए 3060mAh बैटरी दी गई है, जिसके 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई और एनएफसी जैसे फीचर्स हैं।

Web Title: Nokia 7.1 Launched in India with HDR PureDisplay: Know Price, Specifications and Features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे