सैमसंग, श्याओमी, सहित वन प्लस को एंड्राएड 10 का अपडेट मिलना शुरू, लिस्ट में चेक करें कौन सा है आपका मॉडल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 19, 2020 02:50 PM2020-01-19T14:50:35+5:302020-01-19T14:50:35+5:30

एंड्राएड 10 ऑपरेटिंग अपडेट में यूजर्स को कुछ खास फीचर्स मिलेंगे। इसमें डार्क थीम, सभी मैसेजिंग एप्स के लिए स्मार्ट रिप्लाई, गूगल मैप के लिए इन्कॉग्निटो मोड, डेस्कटॉप मोड, फोकस मोड, 5G स्पोर्ट सहित कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

More Samsung, Xiaomi, Nokia phones are getting Android 10 update, is yours on the list | सैमसंग, श्याओमी, सहित वन प्लस को एंड्राएड 10 का अपडेट मिलना शुरू, लिस्ट में चेक करें कौन सा है आपका मॉडल

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsरियलमी ने घोषणा किया कि वह जनवरी से एंड्राएड 10 का अपडेट जारी करेंगे और श्याओमी ने पहले ही अपने MiA2 डिवाइस के लिए एंड्राएड 10 का अपडेट जारी कर दिया है। इसके अलावा वनप्लस ने भी अपने 2018 के फोन्स के लिए भी लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया है।

एंड्राएड का लेटेस्ट वर्जन एंड्राएड 10 जल्द ही आपको अधिकतर डिवाइसों में देखने के लिए मिलेगा। इसकी शुरुआत गूगल के पिक्सल फोन्स से हो गई है और जल्द ही यह अन्य कंपनियों के पुराने एंड्राएड डिवाइस में भी देखने को मिलेगा।

हाल ही में रियलमी ने घोषणा किया कि वह जनवरी से एंड्राएड 10 का अपडेट जारी करेंगे और श्याओमी ने पहले ही अपने MiA2 डिवाइस के लिए एंड्राएड 10 का अपडेट जारी कर दिया है। इसके अलावा वनप्लस ने भी अपने 2018 के फोन्स के लिए भी लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया है।

एंड्राएड 10 ऑपरेटिंग अपडेट में यूजर्स को कुछ खास फीचर्स मिलेंगे। इसमें डार्क थीम, सभी मैसेजिंग एप्स के लिए स्मार्ट रिप्लाई, गूगल मैप के लिए इन्कॉग्निटो मोड, डेस्कटॉप मोड, फोकस मोड, 5G स्पोर्ट सहित कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

फोकस मोड एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप ऐसे एप्स से दूर रह सकेंगे जिसे आप इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। इसके लिए आप टाइम भी सेट कर सकते हैं कि कितनी देर तक आप उस एप को इस्तेमाल नहीं करना चाहते।

आपको बता रहे हैं उन कंपनियों और उनके फोन मॉडल्स के बारे में जिनको एंड्राएड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा। आप भी चेक करें आपके पास किस कंपनी का कौन सा स्मार्टफोन है-

श्याओमी/रेडमी-
Xiaomi Mi A3, Redmi K20 Pro, Redmi Note 7 और Redmi Note 8 Pro को एंड्राएड 10 का अपडेट दिया जाएगा।

रियलमी-
रियलमी C2, रियलमी 2 Pro, रियलमी 5S, रियलमी 5, रियलमी 5i, रियलमी 3, रियलमी 3i, रियलमी X2 Pro, रियलमी XT,रियलमी X, रियलमी 3 Pro ऐसे फोन हैं जिन्हें एंड्राएड 10 का अपडेट मिलेगा।

सैमसंग-
Samsung Galaxy S9, Galaxy S9 Plus, Galaxy Note 9, Galaxy Fold, Samsung M40, Samsung M30s को एंड्राएड 10 का अपडेट मिलेगा।

वनप्लस-
वनप्लस के सीमित मॉडल हैं लेकिन कंपनी अपने  OnePlus 5 और OnePlus 5T को एंड्राएड का अपडेट जारी करेगा।

नोकिया-
नोकिया के Nokia 1, 2.1, 3.1, 5.1, Nokia 5.1 Plus, Nokia 8 Sirocco, Nokia 2.2, 3.2, 4.2, 7.2, 6.2 और Nokia 3.1 Plus को एंड्राएड 10 का अपडेट मिलेगा।

Web Title: More Samsung, Xiaomi, Nokia phones are getting Android 10 update, is yours on the list

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे