Airtel New Prepaid Plan: एयरटेल के ये हैं नए प्रीपेड प्लान की लिस्ट, आज से बढ़ी कीमत वाले रिचार्ज पर मिलेंगे बेनिफिट्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 3, 2019 11:00 AM2019-12-03T11:00:36+5:302019-12-03T11:00:36+5:30

List of Updated Airtel Prepaid Plan: एयरटेल के नए प्लान की लिस्ट सामने आ चुकी है। कंपनी का कहना है कि ये नई कीमत सब्सक्राइबर्स के लिए 3 दिसंबर, 2019 से लागू होंगी। कंपनी नए प्लान्स के साथ कुछ एक्स्ट्रा फायदें भी यूजर्स को मिलने वाली है।

List of Updated Airtel Prepaid Plan, airtel new tariff plan, airtel new plan implement date | Airtel New Prepaid Plan: एयरटेल के ये हैं नए प्रीपेड प्लान की लिस्ट, आज से बढ़ी कीमत वाले रिचार्ज पर मिलेंगे बेनिफिट्स

Airtel New Prepaid Plan: एयरटेल के ये हैं नए प्रीपेड प्लान की लिस्ट, आज से बढ़ी कीमत वाले रिचार्ज पर मिलेंगे बेनिफिट्स

HighlightsAirtel की ओर से यूजर्स के लिए 248 रुपये का नया प्लान जारी किया गया हैएयरटेल ने देशभर में अपने 4G नेटवर्क पर बेहतर अनुभव देने का यूजर्स को वादा किया है

टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान महंगे करने की घोषणा पिछले महीने ही कर दी थी। कंपनियां बढ़ी कीमतों के साथ अब उन प्लान्स को सामने ला रही हैं। अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव करते हुए कंपनियां ग्राहकों के लिए कीमत बढ़ाने जा रही है।

Airtel के नए प्लान की लिस्ट सामने आ चुकी है। कंपनी का कहना है कि ये नई कीमत सब्सक्राइबर्स के लिए 3 दिसंबर, 2019 से लागू होंगी। कंपनी नए प्लान्स के साथ कुछ एक्स्ट्रा फायदें भी यूजर्स को मिलने वाली है।

एयरटेल ने देशभर में अपने 4G नेटवर्क पर बेहतर अनुभव देने का यूजर्स को वादा किया है। कंपनी का कहना है कि नए मोबाइल प्लान्स कस्टमर्स के लिए वैल्यू और बेनिफिट्स लेकर आए हैं। एयरटेल के मुताबिक प्लान्स में 50 पैसे प्रति दिन से 2.84 रुपये प्रतिदिन की बढ़ोत्तरी के साथ यूजर्स को कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स मिलेंगे। तो आइए जानते हैं एयरटेल के नए प्लान के बारे में...

शॉर्ट टर्म प्लान

19 रुपये (पहले भी अब भी)

कंपनी के सबसे सस्ते प्लान में है 19 रुपये वाला प्लान। इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन की है जिसमें अनलिमिटेड कॉल के अलावा 100 SMS और 150 एमबी डेटा मिलता है।

पहले 35 रुपये
अब 49 रुपये

यूजर्स को इस प्लान में 38.52 रुपये टॉकटाइम मिलेगा। इसके साथ इसमें 100 MB डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

पहले 65 रुपये
अब 79 रुपये

बढ़ी कीमत के साथ इस प्लान में 63.95 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसके साथ ही 200 एमबी डेटा भी 28 दिन की वैलिडिटी में मिलेगा।

पहले 129 रुपये
अब 148 रुपये

नए 148 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा 2 जीबी डेटा यूजर्स को मिलेगा। साथ ही 300 एसएमएस भी यूजर्स को दिए जाएंगे।

248 रुपये

Airtel की ओर से यूजर्स के लिए 248 रुपये का नया प्लान जारी किया गया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही 100 एसएमएस की सुविधा का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

अब आते एयरटेल के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की ओर। इन प्लान में कम से कम 84 दिनों की वैधता मिलेगी।

पहले 448 रुपये
अब 598 रुपये

बात करें इस प्लान की तो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में ये सबसे शुरुआती कीमत है। इसमें 84 दिन की वैलिडिटी है। इस प्लान में रोज अनलिमिटेड कॉल के साथ रोज 100 एसएमएस और रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेगा।

पहले 499 रुपये
अब 698 रुपये

इस प्लान के तहत यूजर्स को यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे।

सालाना प्लान

पहले 998 रुपये
अब 1498 रुपये

जैसा कि सालाना पैक से समझ आ रहा है कि इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। प्लान में कुल 24 जीबी डेटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स अनलिमिटेड कॉल और हर 28 दिन पर 300 एसएमएस का फायदा उठा सकते हैं।

पहले 1699 रुपये
अब 2398 रुपये

एयरटेल के इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल और रोज के 100 फ्री एसएमएस दिए जाएंगे। वहीं, डेटा के लिए यूजर्स को रोज 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है।

English summary :
The list of Airtel's new prepaid tariff plan has been revealed. The company announced that these new prices will be applicable to subscribers from December 3, 2019. Users will get some extra benefits from updated Airtel prepaid plan.


Web Title: List of Updated Airtel Prepaid Plan, airtel new tariff plan, airtel new plan implement date

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे