जियो के नए टैरिफ प्लान दूसरों के मुकाबले 25 प्रतिशत तक सस्ते, महंगे होने के बाद भी फायदा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 5, 2019 01:08 PM2019-12-05T13:08:40+5:302019-12-05T13:08:40+5:30

Reliance Jio के ये नए प्लान 6 दिसंबर से लागू होंगे। जहां जियो के कॉम्पिटिटर कंपनियां Airtel और Vodafone-idea ने अपने प्रीप्रेड प्लान में 40 से 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की है वहीं, जियो ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर अपने प्लान को 25 प्रतिशत तक सस्ते रखे हैं।

Jio vs airtel vs vodafone new tariff plan comparison Jio offers 25 percentage more benefits | जियो के नए टैरिफ प्लान दूसरों के मुकाबले 25 प्रतिशत तक सस्ते, महंगे होने के बाद भी फायदा

जियो के नए टैरिफ प्लान दूसरों के मुकाबले 25 प्रतिशत तक सस्ते, महंगे होने के बाद भी फायदा

HighlightsJio के प्रीपेड प्लान दूसरी कंपनियों के मुकाबले 25 प्रतिशत तक सस्ते हैंजियो नए प्लान्स में पुराने प्लान्स के मुकाबले 300 फीसदी तक ज्यादा बेनिफिट्स दिए हैं

टेलीकॉम बाजार में आई मंदी और घाटे के चलते जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ प्लान में करीब 40 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तीर की है। लेकिन फिर भी Jio के प्रीपेड प्लान दूसरी कंपनियों के मुकाबले 25 प्रतिशत तक सस्ते हैं।

Reliance Jio के ये नए प्लान 6 दिसंबर से लागू होंगे। जहां जियो के कॉम्पिटिटर कंपनियां Airtel और Vodafone-idea ने अपने प्रीप्रेड प्लान में 40 से 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की है वहीं, जियो ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर दूसरे के मुकाबले अपने प्लान को 25 प्रतिशत तक सस्ते रखे हैं।

रिलायंस जियो ने अपने एक बयान में कहा, "कंपनी ने सबसे कम कीमत पर सबसे बेहतर क्वालिटी देने के वादे को ध्यान में रखते हुए नए प्लान्स में पुराने प्लान्स के मुकाबले 300 फीसदी तक ज्यादा बेनिफिट्स दिए हैं।" इसके अलावा फायदें की अगर बात करें तो कंपनी ने जियो से दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए IUC में इजाफा किया है।

प्रतिद्वंदी कंपनियों से जियो के प्लान सस्ते

28 दिन वैलिडिटी वाले प्लान

Jio ने 149 रुपये वाले प्लान को 199 रुपये कर दिया है। 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ जियो से जियो नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग भी दी जाएगी। वहीं, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स मिलेंगे।

वहीं, एयरटेल में इन सुविधाओं के लिए यूजर्स को 248 रुपये और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को 249 रुपये देने होंगे।

84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान

जियो ने अपने 399 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर 555 रुपये कर दी है। 555 रुपये वाले प्लान के तहत 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 3000 मिनट दिए जाएंगे।

जबकि ऐसे ही बेनिफिट्स के लिए एयरटेल यूजर्स को अब 598 रुपये और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को 599 रुपये चुकाने होंगे।

365 दिन वैलिडिटी वाला प्लान

जियो ने अपने सालाना पैक 1,699 रुपये वाले प्लान को बढ़ाकर अब 2,199 रुपये कर दिया है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों यानी कि साल भर की है जो 12,000 कॉलिंग मिनट के साथ आएंगे।

जबकि एयरटेल में इस प्लान के लिए आपको 2,398 रुपये और वोडाफोन-आइडिया के लिए 2,399 रुपये देने होंगे।

इससे ये साबित होता है कि कंपनी अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले 25 प्रतिशत सस्ते में यूजर्स को प्लान दे रही है। आप इस तुलना को इस ग्राफिक्स के जरिए समझ सकते हैं।

English summary :
companies like Jio, Vodafone Idea and Airtel have made their tariff plans expensive. Mukesh Ambani's company Reliance Jio has also increased its tariff plan by up to 40 percent. But Here is the comparison of Jio vs airtel vs vodafone which shows jio plan offers great benefits upto 25% .


Web Title: Jio vs airtel vs vodafone new tariff plan comparison Jio offers 25 percentage more benefits

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे