Jio बनी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, एयरटेल और वोडाफोन को छोड़ा पीछे

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 17, 2020 11:12 AM2020-01-17T11:12:48+5:302020-01-17T11:12:48+5:30

TRAI की ओर से नवंबर 2019 के लिए जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो नवंबर 2019 में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है। नवंबर में उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या 36.9 करोड़ रही। दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

Jio Telecom became india's number telecom company see the list of top 5 telecom company in india | Jio बनी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, एयरटेल और वोडाफोन को छोड़ा पीछे

Jio बनी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, एयरटेल और वोडाफोन को छोड़ा पीछे

Highlightsरिलायंस जियो नवंबर 2019 में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई हैआकड़ों के मुताबिक दूसरे स्थान पर एयरटेल और तीसरे नंबर पर वोडाफोन आइडिया आ गई हैं

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो तीन साल बाद देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से नवंबर 2019 के लिए जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक दूसरे स्थान पर एयरटेल और तीसरे नंबर पर वोडाफोन आइडिया आ गई हैं।

ग्राहकों की संख्या के लिहाज से रिलायंस जियो नवंबर 2019 में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है। नवंबर में उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या 36.9 करोड़ रही। दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

नवंबर में वोडाफोन आइडिया के मोबाइल उपयोक्ताओं की संख्या 33.62 करोड़ और भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 32.73 करोड़ रही। देश में कुल दूरसंचार ग्राहकों की संख्या नवंबर में 2.4 प्रतिशत घटकर 117.58 करोड़ रही , जो कि अक्टूबर में 120.48 करोड़ थी। मोबाइल ग्राहकों की संख्या भी इस महीने 2.43 प्रतिशत घटकर 115.43 करोड़ रही।

अक्टूबर में यह आंकड़ा 118.34 करोड़ था। नवंबर महीने में वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या सबसे ज्यादा 3.6 करोड़ घटी है। इस दौरान , रिलांयस जियो ने 56 लाख नए ग्राहक , भारती एयरटेल ने 16.59 लाख ग्राहक और बीएसएनएल ने 3.41 लाख ग्राहक जोड़े हैं।

English summary :
Telecom company Reliance Jio has become the largest telecom company in the country after three years. According to the data released by the Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) for November 2019. Airtel is in the 2nd and Vodafone Idea in the 3rd place.


Web Title: Jio Telecom became india's number telecom company see the list of top 5 telecom company in india

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे