आ रहा है नया Jio Phone 3, मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ इसी महीने हो सकता है लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 2, 2019 12:08 PM2019-08-02T12:08:10+5:302019-08-02T12:08:10+5:30

जियो का नया फोन मीडिया टेक चिपसेट के साथ आएगा। Jio का यह नया फोन जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने वाला है।

Jio Phone 3 4G feature phone with MediaTek processor, may launch this month, 4G Feature Phone in India, Latest Tech news in Hindi | आ रहा है नया Jio Phone 3, मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ इसी महीने हो सकता है लॉन्च

Jio Phone 3 4G feature phone with MediaTek processor

Highlightsजियो का नया फोन Jio Phone 3 नाम से पेश कर सकती हैजियो का नया फोन मीडिया टेक चिपसेट के साथ आएगा

रिलायंस जियो ने पिछले साल फीचर फोन Jio Phone 2 को लॉन्च किया था जो यूजर्स की ओर से काफी पसंद किया गया। अब एक बार फिर कंपनी नया फोन लाने की तैयारी में है। कंपनी इस फोन को Jio Phone 3 नाम से पेश कर सकती है। जियो फोन 3 को लेकर काफी दिनों चर्चा चल रही है।

अब नई खबर के मुताबिक जियो का नया फोन मीडिया टेक चिपसेट के साथ आएगा। Jio का यह नया फोन जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने वाला है। बता दें कि फिलहाल फर्स्ट और सेकेंड जनरेशन JioPhones में क्वॉलकॉम या Unisoc प्रोसेसर दिए गए हैं।

jio-phone
jio-phone

जल्द ही मिलेगा Jio Phone 3

खबरों की मानें तो जियो की ओर से अगल जियोफोन या Jio Phone 3 को अपकमिंग रिलायंस AGM 2019 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। मीडियाटेक ने शुरू में प्लान किया था कि वह रिलायंस रिटेल के LYF ब्रैंड के तहत कम कीमत वाले 4G स्मार्टफोन बनाएगा जो एंड्रॉयड गो पर काम करता हो। बाद में कंपनी ने 4G फीचर फोन को लॉन्च करने का फैसला किया है। 

हालांकि मीडियाटेक के वायरलेस कम्युनिकेशन बिजनेस यूनिट के जनरल मैनेजर टी एल ली ने इकनॉमिक टाइम्स को इस बाबत साफ तौर पर कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया, "हम न केवल ऑपरेटरों बल्कि ओईएम के साथ काम कर रहे हैं और केवल भारत में ही नहीं बल्कि वैश्विक बाज़ार में भी हम काम कर रहे हैं।"हम KaiOS के साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं।'

jio-phone
jio-phone

कंपनी इन फीचर फोन्स को स्मार्ट फीचर फोन कह रही है, क्योंकि इस डिवाइस के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं, 4G पर बेस्ड कई सर्विस का यूज कर सकेंगे।

फीचर फोन मार्केट में जियो की हिस्सेदारी घटी

काउंटरपॉइंट की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक JioPhone का मार्केट शेयर 2018 के 47 प्रतिशत घटकर 2019 में 28 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इसी तरह दूसरी रिपोर्ट से ये जानकारी भी सामने आई है कि भारत में 42 प्रतिशत स्मार्टफोन्स MediaTek चिपसेट के साथ आते हैं।

Web Title: Jio Phone 3 4G feature phone with MediaTek processor, may launch this month, 4G Feature Phone in India, Latest Tech news in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे