Jio GigaFiber के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इन आसान स्टेप्स में जानें पूरा प्रोसेस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 17, 2019 07:56 AM2019-08-17T07:56:48+5:302019-08-17T15:37:06+5:30

जियो गीगाफाइबर की सर्विस 5 सितंबर 2019 से बाजार में पेश होगी। वही, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि Jio GigaFiber के लिए आप रजिस्ट्रेशन कैसे करें। हम अपनी इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर आप जियो गीगाफाइबर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो कैसे करें

Jio GigaFiber Online Registration How to Register for Reliance Jio Gigafiber easy to register online for Jio GigaFiber in hindi | Jio GigaFiber के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इन आसान स्टेप्स में जानें पूरा प्रोसेस

How to Register for Reliance Jio Gigafiber

Highlightsसबसे पहले आपको जियो की ऑफिशियल वेबसाइट jio.com पर जाना होगाजियो गीगाफाइबर की सर्विस 5 सितंबर 2019 से बाजार में पेश होगी

रिलायंस कंपनी ने अपने 42वें सालाना आम बैठक में Jio GigaFiber प्लान से पर्दा उठा दिया है। कंपनी के इस ब्रॉडबैंड प्लान का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। Jio के गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 700 रुपये से शुरू होगी जो अधिकतम 10,000 रुपये तक है।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने AGM में की 6 बड़ी घोषणाएं, लॉन्च की जियो गीगाफाइबर से लेकर फर्स्ड डे-फर्स्ट शो मूवी जैसी सर्विसेस

जियो गीगाफाइबर की सर्विस 5 सितंबर 2019 से बाजार में पेश होगी। वही, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि Jio GigaFiber के लिए आप रजिस्ट्रेशन कैसे करें। हम अपनी इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर आप जियो गीगाफाइबर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो कैसे करें। तो आइए कुछ आसान स्टेप्स में जानते हैं...

अगर आप Jio GigaFiber की सर्विस इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जियो की ऑफिशियल वेबसाइट jio.com पर जाना होगा या gigafiber.jio.com/registration पर जाएं।

यह भी पढ़ें: 5 सितंबर को होगा Reliance Jio GigaFiber लॉन्च, 700 रुपये से शुरू होंगे प्लान

वेबसाइट पर जाने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने घर पर जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन चाहते या फिर ऑफिस में? इनमें से किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद आपके एड्रेस के लिए पूछा जाएगा।

jio-gigafiber-registraions
jio-gigafiber-registraions

एड्रेस देने के बाद आपकी पर्सनल डिटेल जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी जानी जाएगी। मोबाइल और ई-मेल आईडी देते वक्त ध्यान रखें कि आपकी ओर से दी गई जानकारी गलत न हो। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

jio-gigafiber
jio-gigafiber

ओटीपी एंटर करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और इसके बाद Jio की ओर से आपके पास एक ई-मेल और एक मैसेज आएगा। इसके बाद जियो के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और फिर आपका जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन एक्टिव किया जाएगा।

jio-gigafiber-registraions
jio-gigafiber-registraions

बता दें कि जियो गीगाफाइबर के लिए कंपनी ने सिक्योरिटी और डिवाइस की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल जियो गीगाफाइबर के साथ सिक्योरिटी के तौर पर 4,500 रुपये लिए जा रहे हैं जिन्हें कनेक्शन कटवाने के बाद वापस कर दिया जाएगा।

नोट: आपको बता दें कि फिलहाल जियो और जियो गीगाफाइबर के नाम से कई सारी वेबसाइट चल रही हैं जिनसे आपको बचकर रहने की जरूरत है।

 

Web Title: Jio GigaFiber Online Registration How to Register for Reliance Jio Gigafiber easy to register online for Jio GigaFiber in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे