इंटरनेट काम नहीं कर रहा, फिर भी कर सकते हैं UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर, आसान है तरीका

By विनीत कुमार | Published: October 17, 2021 10:34 AM2021-10-17T10:34:29+5:302021-10-17T10:34:29+5:30

How to transfer money (UPI) without Internet: इंटरनेट के इस्तेमाल के बगैर भी आप यूपीआई की मदद से पैसों का भुगतान या उसे किसी और के खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। जानिए क्या है तरीका

Internet not working, still you can transfer money through UPI know how detail steps | इंटरनेट काम नहीं कर रहा, फिर भी कर सकते हैं UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर, आसान है तरीका

बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट (फाइल फोटो)

Highlightsबिना इंटरनेट या स्मार्टफोन के भी यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है।ऑफलाइन यूपीआई ट्रांजेक्शन *99# सर्विस के जरिए कर सकते हैं, बेहद आसान है तरीका।इसके लिए बस वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत होती है।

नई दिल्ली: आज के डिजिटल दौर में हर किसी की जिंदगी बहुत हद तक फोन और इंटरनेट पर निर्भर हो गई है। राशान और खाना ऑर्डर करने से लेकर टिकट बुकिंग और पैसे के भुगतान और किसी दूसरे को उसे ट्रांसफर करने के लिए भी डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल हो रहा है।

खासकर पैसों के लेनदेन आदि के लिए हम सब गूगल पे, फोनपे, पेटीएम, BHIM ऐप वगैरह का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। अमूमन सभी फोन पर ये ऐप मिल जाएंगे। हालांकि अगर इंटरनेट नहीं हो तो आप क्या करेंगे?

इंटरनेट नहीं हो तो भी आप पैसे ट्रांसफर या भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको BHIM ऐप पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से गुजरना होगा। ऐसा करने के बाद आप कभी भी ऑफलाइन यूपीआई ट्रांजेक्शन भी *99# सर्विस के जरिए कर सकते हैं। ये सर्विस नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के द्वारा नवंबर-2020 में शुरू की गई थी।

इस सर्विस का इस्तेमाल वैसे लोग भी कर सकते हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। जरूरत बस इस बात की है कि आपके खाते से लिंक फोन नंबर का सिम आपके मोबाइल में हो और बैंक खाते में पर्याप्त बैलेंस हो।

बिना इंटरनेट के ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कैसे करें?

- सबसे पहले आपको अपने फोन के डायल पैड से *99# डायल करना होगा और कॉल बटन दबाना होगा।
 
- ऐसा करने के बाद आपको फोन की स्क्रिन पर 7 विकल्प नजर आएंगे। ये विकल्प होंगे- सेंड मनी, रिसीव मनी, चेक बैलेंस, माई प्रोफाइल, पेंडिंग रिक्वेस्ट, ट्रांजैक्शन और यूपीआई पिन।

- पैसे भेजने के लिए आप एक दबाकर रिप्लाई दे सकते हैं। इसकी मदद से आप मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी या बैंक खाता और आईएफएससी कोड दर्ज कर पैसे किसी को भेज सकते हैं।

- विकल्प चुनने के बाद दरअसल आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं, उसका मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी या बैंक डिटेल्स दर्ज करना होगा।

- ये जानकारी दर्ज करने के बाद आपको वह राशि वहां दर्ज करानी होगी जितनी आप भेजना चाहते हैं।

- आखिर में आपको बस अपना यूपीआई पिन देना होगा और 'सेंड' ऑप्शन को चुनना होगा।

Web Title: Internet not working, still you can transfer money through UPI know how detail steps

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे