Instagram यूजर्स को अब टिक-टॉक ऐप जैसे मिलेंगे फीचर्स, स्लो वीडियो से लेकर वीडियो एडिट की मिलेगी सुविधा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 13, 2020 12:46 PM2020-01-13T12:46:26+5:302020-01-13T12:46:26+5:30

इंस्टाग्राम के बूमरैंग फीचर के तहत अब टिक-टॉक ऐप जैसे कई फीचर्स जोड़े गए हैं। नए अपडेट के बाद अब इसमें स्लोमो, एको, डुओ और ट्रिमिंग ऑप्शंस को भी शामिल किया गया है।

Instagram new features latest update slow video, video editing and many more | Instagram यूजर्स को अब टिक-टॉक ऐप जैसे मिलेंगे फीचर्स, स्लो वीडियो से लेकर वीडियो एडिट की मिलेगी सुविधा

Instagram यूजर्स को अब टिक-टॉक ऐप जैसे मिलेंगे फीचर्स, स्लो वीडियो से लेकर वीडियो एडिट की मिलेगी सुविधा

Highlightsनए अपडेट में स्लोमो, एको, डुओ और ट्रिमिंग ऑप्शंस को भी शामिल किया गया हैडुओ मोड वीडियो को स्पीड-अप और बाद में स्लो- डाउन कर देगाइन सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए ऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा

पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूजर्स के लिए ढेर सारे क्रिएटिव फीचर्स लेकर आते हैं। इसी के तहत इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए कंपनी ने नए फीचर्स जारी किए हैं। इंस्टाग्राम के बूमरैंग फीचर के तहत अब टिक-टॉक ऐप जैसे कई फीचर्स जोड़े गए हैं। नए अपडेट के बाद अब इसमें स्लोमो, एको, डुओ और ट्रिमिंग ऑप्शंस को भी शामिल किया गया है।

Instagram के नए फीचर्स ऐसे करें इस्तेमाल

लेटेस्ट फीचर्स की बात करें तो स्लोमो मोड से वीडियो की स्पीड कम की जा सकेगी और इको मोड की मदद से वीडियो का विजन इफेक्ट डबल हो जाएगा। इसके साथ डुओ मोड वीडियो को स्पीड-अप और बाद में स्लो- डाउन कर देगा। साथ ही यूजर्स लेटेस्ट फीचर्स से वीडियो को अपने हिसाब से एडिट कर छोटी कर सकते हैं। हालांकि, इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए ऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा।

Instagram पर कोई नया विडियो रिकॉर्ड करना हो या फिर लाइब्रेरी से कोई वीडियो अपलोड करना हो, नए बूमरैंग इफेक्ट्स को पहले की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। इंस्टाग्राम ऐप में कैमरा ओपन करने के बाद यूजर्स को बूमरैंग पर स्वाइप करना होगा और नए इफेक्ट्स ऐप में ही दिखाई देंगे। इसके लिए ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट जरूर होना चाहिए।

वीडियो को किया जा सकेगा ट्रिम

इंस्टाग्राम के नए फीचर्स की मदद से आसानी से वीडियो को अपने हिसाब के एडिट कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स वीडियो को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकेंगे। बता दें कि इंस्टाग्राम ने नए अपडेट की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी थी। हालांकि जारी किए गए नए फीचर्स अभी तक सभी यूजर्स को नहीं मिले हैं। जल्द ही सभी यूजर्स को यह अपडेट मिलेगा।

English summary :
Instagram New Features Update: Talking about the latest features, the speed of video will be reduced with Slo mode and with the help of Echo mode the vision effect of the video will be doubled.


Web Title: Instagram new features latest update slow video, video editing and many more

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे