Infinix Hot 7 लॉन्च, 4 कैमरे और 4000mAh बैटरी से लैस, कीमत 8000 रुपये से भी कम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 10, 2019 01:06 PM2019-07-10T13:06:07+5:302019-07-10T13:06:07+5:30

Infinix ने हाल ही में भारत में हॉट 7 प्रो को लॉन्च किया था। नए Hot 7 स्मार्टफोन की कीमत कम होने के साथ ही इसके फीचर्स भी अलग है।

Infinix Hot 7 Android Smartphone Launched with dual rear camera and dual selfie camera in India: Price in Hindi, Latest technology News Today | Infinix Hot 7 लॉन्च, 4 कैमरे और 4000mAh बैटरी से लैस, कीमत 8000 रुपये से भी कम

Infinix Hot 7 Budget Smartphone Launched

HighlightsInfinix Hot 7 में दो रियर कैमरे, दो सेल्फी कैमरे और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई हैभारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गई हैइनफिनिक्स हॉट 7 की बिक्री 15 जुलाई से होगी

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Infinix ने भारत में अपना नया स्मार्टफोनइनफिनिक्स हॉट 7 को लॉन्च कर दिया है। Infinix Hot 7 में दो रियर कैमरे, दो सेल्फी कैमरे और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में भारत में हॉट 7 प्रो को लॉन्च किया था। नए Hot 7 स्मार्टफोन की कीमत कम होने के साथ ही इसके फीचर्स भी अलग है।

Infinix Hot 7 की भारत में कीमत

भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। इनफिनिक्स हॉट 7 की बिक्री 15 जुलाई से होगी। फोन को ओपन सेल में बेचा जाएगा। रैम की बात करें तो फोन का एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है जो कि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

Infinix Hot 7
Infinix Hot 7

स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक, एक्वा ब्लू और मोका ब्राउन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

Infinix Hot 7 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.19 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन पर 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। डिज़ाइन की बात करें तो इनफिनिक्स हॉट 7 बहुत हद तक इनफिनिक्स हॉट 7 प्रो से मेल खाता है। इस फोन में वाइड नॉच है। ड्यूल रियर कैमरा सेटअप वर्टिकल पोज़ीशन में है और पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Infinix Hot 7 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित एक्सओएस 5.0 पर चलता है।

फोन में 2.39 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनफिनिक्स हॉट 7 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Infinix Hot 7
Infinix Hot 7

अब बात कैमरा सेटअप की है। इनफिनिक्स हॉट 7 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। रियर कैमरा सेटअप फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस, ड्यूल एलईडी फ्लैश, एआई पोर्ट्रेट, एआई एचडीआर, नाइट्स, स्पोर्ट्स, ब्लू स्काई और अन्य फीचर के साथ आता है।

फ्रंट पैनल पर भी ड्यूल कैमरा सेटअप है। यहां एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। यहां एलईडी फ्लैश सपोर्ट और एआई ब्यूटी मोड जैसे फीचर हैं।

इनफिनिक्स हॉट 7 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसके बारे में 36 घंटे तक 4जी टॉक टाइम देने का दावा है। यह रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है।

Web Title: Infinix Hot 7 Android Smartphone Launched with dual rear camera and dual selfie camera in India: Price in Hindi, Latest technology News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे