इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018: साल 2020 तक पूरी तरह से बनेगा 4G देश- मुकेश अंबानी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 25, 2018 03:57 PM2018-10-25T15:57:51+5:302018-10-25T15:57:51+5:30

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम की सेक्रेटरी अरुणा सुंदरराजन ने 5G के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देश में 5जी के डेवलेपमेंट के लिए तीन सरकारी डिपार्टमेंट होंगे।

India mobile congress 2018: Whole country will use 4G internet till 2020 says mukesh ambani | इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018: साल 2020 तक पूरी तरह से बनेगा 4G देश- मुकेश अंबानी

India mobile congress 2018

Highlightsइंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 का आज से हुआ आगाजदुनिया के दूसरे देशों से पहले भारत में होदी 5जी सेवा की शुरुआतभारत पूरी तरह से साल 2020 तक 4G होगा

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर: इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 का आगाज हो चुका है। IMC 2018 के पहले दिन के इवेंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल, टेलीकॉम कमीशन की चेयरपर्सन और सेक्रेटरी अरुणा सुंदरराजन, ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा समेत इंडस्ट्री के कई दिग्गज एक साथ नजर आए। मोबाइल कांग्रेस का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन (DoT) और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने मिलकर किया है।

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम की सेक्रेटरी अरुणा सुंदरराजन ने 5G के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देश में 5जी के डेवलेपमेंट के लिए तीन सरकारी डिपार्टमेंट होंगे। उन्होंने कहा कि AI, स्मार्ट सिटीज, IoT के साथ 5G देश में व्यावहारिक विकल्प है।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 में शामिल हुए रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों से पहले भारत में 5जी सेवा की शुरुआत की जाएगी। इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 10 बड़ी घोषणाएं की।

1- भारत पूरी तरह से साल 2020 तक 4G होगा।

2- दुनिया के दूसरे विकसित देश से काफी पहले भारत 5G के लिए तैयार है।

3- Jio कम दाम में यूजर्स को बेहतर क्वॉलिटी उपलब्ध करा रहा है।

4- अभी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के मामले में भारत 135वें नंबर पर है और Jio Fibre इसे बदलना चाहता है।

5- भारत में दुनिया का सबसे ज्यादा मोबाइल डेटा यूजेज है, इसकी प्रमुख वजह जियो है।

6- इंडियन मार्केट में Jio के लिए 5G सबसे बड़ा फोकस होगा।

7- Jio अपने JioPhone के दम पर डिजिटल मुहिम को भारत के गांवों तक ले जाना चाहता है।

8- बेहतर वर्किंग फोर्स के कारण टेलीकॉम का फ्यूचर काफी शानदार है।

9- भारत के उद्यमी मोबाइल सेक्टर में भारत की दमदार ग्रोथ में अपना योगदान दे रहे हैं।

10- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश का तेजी से विकास हुआ है।

English summary :
India Mobile Congress 2018. In the first day event of IMC 2018, Reliance Industries chairman Mukesh Ambani, Bharti Airtel Chairman Sunil Bharti Mittal, Chairman of the telecom commission and Secretary Aruna Sundararajan, Chairman of the Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) Ram Sewak Sharma, along with many big personalities of the industry were present. The Mobile Congress was organized jointly by the Department of Telecommunications (DoT) and the Cellular Operators Association of India (COAI).


Web Title: India mobile congress 2018: Whole country will use 4G internet till 2020 says mukesh ambani

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे