Idea ने पेश किया है नया प्लान, मिलेगा 112 दिनों के लिए  अनलिमिटेड कॉलिंग और 10 जीबी डेटा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 7, 2018 01:27 PM2018-08-07T13:27:06+5:302018-08-07T13:27:06+5:30

Idea का यह प्लान सभी यूजर्स के लिए है। वैसे आइडिया के इस प्लान की टक्कर वोडाफोन के 569 रुपये वाले प्लान के साथ होगी।

Idea Offering 10GB Data, Unlimited Calls, 112 Day Validity at Rs 595 Recharge Plan to Rival Jio | Idea ने पेश किया है नया प्लान, मिलेगा 112 दिनों के लिए  अनलिमिटेड कॉलिंग और 10 जीबी डेटा

Idea ने पेश किया है नया प्लान, मिलेगा 112 दिनों के लिए  अनलिमिटेड कॉलिंग और 10 जीबी डेटा

HighlightsIdea के इस प्लान में 10 जीबी डेटा दिया जाएगा100 यूनिक नंबर्स पर 7 दिन तक फ्री कॉल भी की जा सकती हैप्लान की वैधता 112 दिनों की है

नई दिल्ली, 7 अगस्त: आइडिया सेल्यूलर एक ऐसा नया प्लान लेकर आया है जो वोडाफोन, एयरटेल और जियो को कड़ी टक्कर देगा। आइडिया का यह प्लान 595 रुपये का है जिसमें 112 दिनों के लिए डेटा और कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। Idea का यह प्लान सभी यूजर्स के लिए है। वैसे आइडिया के इस प्लान की टक्कर वोडाफोन के 569 रुपये वाले प्लान के साथ होगी। जाने दोनों प्लान्स के बारे में-

Idea का 595 रुपये का प्लान 

आइडिया का यह प्लान डेटा और वॉयस कॉलिंग के लिए है। जिसमें 10 जीबी डेटा दिया जाएगा। उसके साथ ही 250 मिनट प्रतिदिन और 1000 मिनट प्रति हफ्ते कॉलिंग के लिए दिए जाएंगे। इसके अलावा 100 यूनिक नंबर्स पर 7 दिन तक फ्री कॉल भी की जा सकती है। इसके साथ ही रोमिंग भी फ्री की जाएगी।  इसके तहत यूजर्स केवल आइडिया के नेटवर्क पर ही कॉल कर पाएंगे। इस प्लान की वैधता 112 दिनों की है। प्लान की वैधता समाप्त होने के बाद बाद यूजर्स को 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से देना होगा।

Vodafone का 569 रुपये का प्लान

वोडाफोन के इस प्लान में यजर्स को 84 दिनों की वैधता के साथ 3 जीबी डेटा प्रतिदिन जाएगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कालिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट! 

Web Title: Idea Offering 10GB Data, Unlimited Calls, 112 Day Validity at Rs 595 Recharge Plan to Rival Jio

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे