अब बिना डेबिट कार्ड के ATM से निकाल सकते हैं 20 हजार रुपए, ICICI बैंक ने दी यह सुविधा

By भाषा | Published: January 21, 2020 08:04 PM2020-01-21T20:04:37+5:302020-01-21T20:04:37+5:30

इस सेवा का उपयोग उस समय किया जा सकता है जब ग्राहक डेबिट कार्ड साथ नहीं रखना चाहता। इस सुविधा के तहत दैनिक लेन-देन सीमा 20,000 रुपये तय की गयी है।

ICICI Bank has given facility of withdrawal without card through ATM | अब बिना डेबिट कार्ड के ATM से निकाल सकते हैं 20 हजार रुपए, ICICI बैंक ने दी यह सुविधा

अब बिना डेबिट कार्ड के ATM से निकाल सकते हैं 20 हजार रुपए, ICICI बैंक ने दी यह सुविधा

आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को बिना कार्ड के एटीएम से निकासी सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत लेन-देन सीमा प्रतिदिन 20,000 रुपये होगी। बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस सेवा से ग्राहक बैंक के 15,000 से अधिक एटीएम से धन निकासी कर सकेंगे। वह आई-मोबाइल पर आग्रह कर यह राशि प्राप्त कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘यह बिना डेबिट कार्ड उपयोग के नकद निकासी की सरल और सुगम सुविधा प्रदान करता है।’’ इस सेवा का उपयोग उस समय किया जा सकता है जब ग्राहक डेबिट कार्ड साथ नहीं रखना चाहता। इस सुविधा के तहत दैनिक लेन-देन सीमा 20,000 रुपये तय की गयी है।

Web Title: ICICI Bank has given facility of withdrawal without card through ATM

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे