अपने लॉक्ड एंड्रॉयड स्मार्टफोन को इन आसान स्टेप्स से करें अनलॉक, जानें क्या है तरीका

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 2, 2018 08:02 AM2018-09-02T08:02:37+5:302018-09-02T13:10:23+5:30

अगर आप भी कभी ऐसी स्थिति में फंस जाएं तो हम आपको बता रहे हैं इससे निकलने का तरीका। हम आपको ऐसी स्थिति से निकलने के लिए दो तरीकें बता रहे हैं। तो आइये जानते हैं स्टेप बाय बाय प्रोसेस..

How to unlock your android smartphone if you forgot your password or pattern | अपने लॉक्ड एंड्रॉयड स्मार्टफोन को इन आसान स्टेप्स से करें अनलॉक, जानें क्या है तरीका

अपने लॉक्ड एंड्रॉयड स्मार्टफोन को इन आसान स्टेप्स से करें अनलॉक, जानें क्या है तरीका

नई दिल्ली, 2 सितंबर: अक्सर अपने एंड्रॉयडस्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए हम स्मार्टफोन को पिन, पासवर्ड या पैटर्न से लॉक करके रखते हैं। यूजर्स को हमेशा ऐसे पासवर्ड या पैटर्न सेट करने के लिए कहा जाता है जो दूसरे किसी व्यक्ति द्वारा अनुमान ना लगाया जा सके या किसी दूसरे द्वारा खोला ना जा सके। लेकिन कई बार हम फोन में सेट किए पासवर्ड या पैटर्न को खोल नहीं पाते या भूल जाते हैं। ऐसे में फोन लॉक हो जाता है और हमारे जरूरी काम रूक जाते हैं। अगर आप भी कभी ऐसी स्थिति में फंस जाएं तो हम आपको बता रहे हैं इससे निकलने का तरीका। हम आपको ऐसी स्थिति से निकलने के लिए दो तरीकें बता रहे हैं। तो आइये जानते हैं स्टेप बाय बाय प्रोसेस...

पहला तरीका

एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर की मदद से

1. सबसे पहले यूजर अपने पीसी या फोन पर ‘https://myaccount.google.com/find-your-phone-guide' ओपन करें। 

2. इसके बाद अपने फोन से लिंक अपने गूगल अकाउंट को लॉग इन करें।

3. लॉगइन करने के बाद आपको वहां कुछ डिवाइस की लिस्ट दिखेगी। इसमें से अपने उस डिवाइस को चुनें, जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं।

4. अगली स्क्रीन पर, ‘Lock your phone’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 

5. अब अपने फोन के पुराने पिन, पैटर्न या पासवर्ड को रीप्लेस करने के लिए अपना नया पासवर्ड एंटर करें। 

6. अब नीचे नजर आ रहे ‘Lock’ बटन पर क्लिक करें।

7. अब, अपने स्मार्टफोन पर जाएं और नये पासवर्ड की मदद से फोन को अनलॉक करके नए स्क्रीन लॉक को सेट करें।

दूसरा तरीका

Google Assistant की मदद से

अगर आपने अपना गूगल असिस्टेंट ठीक से सेट किया है तो आपने ‘Unlock with voice’ ऑप्शन पर जरूर ध्यान दिया होगा। ये फीचर्स पहले से रिकॉर्ड वॉयस के बेसिस पर काम करते हैं। अगर यह फीचर ऑन है तो आप आसानी से ‘Ok Google’ कहकर अपना स्मार्टफोन अनलॉक कर सकते हैं।

Web Title: How to unlock your android smartphone if you forgot your password or pattern

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे