पुराने फोन से नए फोन में डेटा ट्रांसफर होगा चुटकियों में, ये 3 ऐप्स करेंगे काम आसान

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 29, 2019 07:27 AM2019-03-29T07:27:18+5:302019-03-29T07:27:18+5:30

हम आपको कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके फोन के डेटा ट्रांसफर को काफी आसान बना देंगे।

How to transfer data from one mobile to another, use these 3 apps | पुराने फोन से नए फोन में डेटा ट्रांसफर होगा चुटकियों में, ये 3 ऐप्स करेंगे काम आसान

How to transfer data from one mobile to another

बाजार से नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त सबसे बड़ी टेंशन होती है कि अपने पुराने फोन से नए फोन में डेटा ट्रांसफर कैसे करें। कई बार होता है कि पुराने फोन से नए फोन में डेटा ट्रांसफर करने में कई जरूरी डॉक्यूमेंट, डेटा गायब हो जाता है। वैसे तो ऑनलाइन प्लैटफॉर्म या गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसी ऐप्स मौजूद हैं जो आपके इस टफ काम को आसान बना देंगी।

हम आपको कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके फोन के डेटा ट्रांसफर को काफी आसान बना देंगे।

SHAREit

SHAREit
SHAREit

शेयरइट काफी पॉपुलर ऐप है। इस ऐप की मदद से यूजर्स एक-दूसरे को ऐप्स, फोटोज, वीडियोज और फाइल्स जैसे डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। यह ऐप यूजर्स को डायरेक्ट वाई-फाई यूज करने का ऑप्शन देता है। इसकी मदद से आप अपने पुराने फोन का डाटा नए में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

Copy My Data

Copy My Data
Copy My Data

इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने फोन के कॉन्टैक्ट्स, कैलेंडर और फोटोज को नए स्मार्टफोन में ट्रांसफर या कॉपी कर सकते हैं। बता दें कि यह ऐप दोनों ही डिवाइस में इंस्टॉल होना जरूरी है। साथ ही इस ऐप के जरिए यूजर्स डेटा ट्रांसफर के साथ गूगल ड्राइव पर अपने डेटा का बैकअप बना सकते हैं। इसे जरूरत पड़ने पर रीस्टोर भी कर सकते हैं।

JioSwitch

JioSwitch
JioSwitch

जियोस्वीच नाम का यह ऐप Jio यूजर्स के लिए काफी काम का है। इस ऐप में यूजर्स को कॉन्टैक्ट और टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ फोन में मौजूद हर तरह के डेटा का बैच ट्रांसफर करने का ऑप्शन मिलता है। इस ऐप के जरिए आप कनेक्टेड फोन्स में आप ब्लूटूथ से 100 गुना ज्यादा स्पीड से कॉन्टैक्ट्स, वीडियो, इमेज, टेक्स्ट मैसेजेस सभी डेटा सेंड कर सकते हैं। यह ऐप पूरी तरह फ्री है।

Web Title: How to transfer data from one mobile to another, use these 3 apps

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे