लॉकडाउन: दिन भर वीडियो कॉल और चैटिंग करने से खत्म हो रहा है पूरा मोबाइल डेटा तो व्हाट्सऐप पर चेंज कर लें ये 3 सेटिंग, धड़ल्ले से चलेगा इंटरनेट

By मेघना वर्मा | Published: March 25, 2020 11:39 AM2020-03-25T11:39:30+5:302020-03-25T12:08:51+5:30

21 दिनों तक पूरे देश को लाकडाउन कर दिया गया है। जिसके लोग घरों में बैठें हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने मोबाइल और ऑनलाइन गेमिंग या वीडियो कॉल्स के माध्यम से अपना वक्त गुजार रहे हैं।

how to reduce what's app data usage by changing the setting steps in hindi | लॉकडाउन: दिन भर वीडियो कॉल और चैटिंग करने से खत्म हो रहा है पूरा मोबाइल डेटा तो व्हाट्सऐप पर चेंज कर लें ये 3 सेटिंग, धड़ल्ले से चलेगा इंटरनेट

लॉकडाउन: दिन भर वीडियो कॉल और चैटिंग करने से खत्म हो रहा है पूरा मोबाइल डेटा तो व्हाट्सऐप पर चेंज कर लें ये 3 सेटिंग, धड़ल्ले से चलेगा इंटरनेट

Highlightsव्हाट्सऐप पर चैट्स और मीडिया को डिसेबल करके भी आप अपना डेटा बचा सकते हैं। व्हाट्सऐप पर वीडियो और ऑडियो कॉल करने पर भी आपका खूब डेटा खर्च होता है।

पूरा देश समय कोरोना की चपेट में है। 21 दिनों तक पूरे देश को लाकडाउन कर दिया गया है। जिसके लोग घरों में बैठें हैं। इस संक्रमण के लिए लोगों से अपील की जा रही है कि वो घरों से बाहर ना निकलें। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने मोबाइल और ऑनलाइन गेमिंग या वीडियो कॉल्स के माध्यम से अपना वक्त गुजार रहे हैं। इसी की वजह से ब्रॉडबैंड और मोबाइल डेटा पर भी लोड आ गया है। 

व्हाट्सऐप पर पूरा दिन समय बिताने के बाद अक्सर लोगों का मोबाइल डेटा खत्म हो रहा है। डेली मोबाइल डेटा लिमिट जल्दी ना खत्म हो इसके लिए कुछ आसान काम किए जा सकते हैं। व्हाट्सऐप पर कुछ सेटिंग्स बदल दें तो आप मेसेजिंग ऐप कम कर सकते हैं। 

आइए आपको बताते हैं कौन सी सेंटिंग आपको चेंज करनी होगी-

ऑटो डाउनलोड को करें डिसेबल

दिन भर व्हाट्सऐप पर आने वाले फोटोज और वीडियो के डाउनलोड होने पर तेजी से डेटा खर्च होता है। ज्यादातर यूजर्स को पता ही नहीं होता कि आप ऑटो-डाउनलोड मीडिया ऑप्शन को हटा भी सकते हैं। जिसके बाद कोई भी वीडियो या फोटो तभी डाउनलोड होगी जब आप चाहेंगे। इससे बहुत सारा इंटरनेट बच जाएगा। 

1. इसे करने के लिए व्हाट्सऐप ओपेन करें। 
2. सेटिंग में जाएं। 
3. डेटा ऐंड स्टोरेज यूजेस में आपको मीडिया ऑटो डाउनलोड सेक्शन दिखेगा।
4. इसमें तीन ऑप्शन दिखेंगे-डेटा, वाई-फाई और रोमिंग। 
5. इन तीनों में आपको नो मीडिया सेलेक्ट करना है। 
6. इसके बाद आपका ऑटो डाउनलोड फीचर बंद हो जाएगा।
7. अब आप उन्हीं चीजों को डाउनलोड कर सकते हैं जिन्हें आप चाहते हैं।

2. कॉल की क्वालिटी करें कम

व्हाट्सऐप पर वीडियो और ऑडियो कॉल करने पर भी आपका खूब डेटा खर्च होता है। इसकी बचत के लिए आप कॉल क्वालिटी कम करके भी अपना डेटा बचा सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग में जाना है। इसके बाद डाटा एंड स्टोरेज यूसेज पर टैप करना होगा। सबसे नीचे कॉल सेटिंग्स का ऑप्शन दिखेगा। यहां से लो डेटा यूसेज को सेलेक्ट कर दीजिए। इससे आपके वीडियो और ऑडियो कॉल्स पर लगभग दो गुना बढ़ जाएगी।

3. चैट बैकअप को करें डिसेबल

व्हाट्सऐप पर चैट्स और मीडिया को डिसेबल करके भी आप अपना डेटा बचा सकते हैं। सेटिंग्स में जाकर चैट्स पर क्लिक कीजिए इसके बाद चैट बैकअप के ऑप्शन पर टैप कीजिए। आप सेटिंग्स में जाकर बैकअप टू गूगल ड्राइव पर नेवर सिलेक्ट का ऑप्शन चुन सकते हैं। इस तरह आपके मोबाइल के डेटा की बहुत बचत हो जाएगी।

English summary :
After spending the entire day on WhatsApp, people are often lost their mobile data. There are some simple things that can be done to ensure that the daily mobile data limit is not exhausted soon. If you change some settings on WhatsApp, you can reduce the messaging app.


Web Title: how to reduce what's app data usage by changing the setting steps in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे