Whatsapp पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़ सकते हैं, जानिए तरीका

By वैशाली कुमारी | Published: June 7, 2021 02:21 PM2021-06-07T14:21:24+5:302021-06-07T14:21:24+5:30

WhatsApp पर कई बार आपको कोई ऐसे संदेश भी भेजता होगा जो सामने से डिलीट कर दिया जाता है। हालांकि इसे भी आप आसानी से पढ़ सकते हैं। इसके लिए एक ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

How to read deleted WhatsApp message | Whatsapp पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़ सकते हैं, जानिए तरीका

Whatsapp पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़ें (फाइल फोटो)

HighlightsWhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज को भी अगर आप चाहें तो पढ़ सकते हैंWhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने के लिए एंड्रॉयड यूजर Notisave ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैंहालांकि ये ऐप केवल एंड्रॉयड यूजर के लिए ही है, साथ ही इसका पेड वर्डन भी उपलब्ध है

नई दिल्ली: हम बहुत सारे कारणों से व्हाट्सएप मैसेज को डिलीट करते हैं।  डिलीट करने का कारण गलत टाइपो हो सकता है या फिर आपने गलत व्यक्ति को संदेश भेज दिया है। 

आम तौर पर मैसेज पाने वाले ने अगर संदेश मिलते ही उसे नहीं पढ़ा या डिवाइस पर आए नोटिफिकेशन पर उसकी तत्काल नजर नहीं गई तो इसके अलावा वास्तव में मैसेज को डिलीट करने के बाद उसे पढ़ने का कोई व्हाट्सएप का ऑफिसियल तरीका नहीं है। 

वैसे एक तरीका जरूर है। ये भी बता दें कि ये तरीका केवल Android Version WhatsApp पर काम करता है। यह iOS उपयोगकर्ताओं के लिए काम नहीं करेगा।

डिलीट हुए व्हाट्सएप संदेशों को कैसे पढ़ें ?

WhatsApp पर deleted मैसेज पढ़ने के लिए Android यूजर के लिए एक ऐप है जिसका नाम Notisave है। नोटिसेव का अगर आप फ्री वर्जन उपयोग कर रहे हैं तो आपको कई विज्ञापन मिल सकते हैं जो थोड़ा परेशानी भरा अनुभव हो सकता है।

वहीं, पेड वर्जन भी उपलब्ध है। इसके तहत आपको 65 रुपये प्रति माह चुकाने होंगे। इसलिए आपको यह तय करना है कि क्या ये हटाए गए मैसेज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और क्या आप इसके लिए हर महीने इतने रुपये खर्च कर सकते हैं?  इसके अलावा एक अहम बात और है। नोटिसेव जैसे ऐप केवल साधारण टेक्स्ट मैसेज को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं। इसके मायने ये हुए कि जीआईएफ, इमेज और वीडियो सहित किसी भी मीडिया फ़ाइल को अगर किसी ने भेज कर आपके देखने से पहले डिलीट कर दिया हो तो उसे नहीं देख सकते हैं।

साथ ही बता दें कि WhatsApp में यूजर्स को चैट पर "डिलीट फॉर एवरीवन" फीचर का उपयोग करने के लिए सात मिनट का समय दिया गया है।  अगर आप सात मिनट के अंदर किसी मैसेज को नहीं हटाते हैं तो आप इसे केवल अपने लिए डिलीट सकते हैं। यह ग्रुप चैट और वन-टू-वन चैट दोनों पर लागू होता है।

Web Title: How to read deleted WhatsApp message

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे