खो गया है आधार कार्ड और बंद हो गया है उसमें दिया गया मोबाइल नंबर, ये है नया कार्ड पाने और नया नंबर रजिस्टर्ड करने का आसान तरीका

By रजनीश | Published: June 26, 2020 11:59 AM2020-06-26T11:59:22+5:302020-06-26T11:59:22+5:30

आधार कार्ड में कई बार एड्रेस, मोबाइल नंबर बदलने की जरूरत तब हो जाती है जब आप अपना पता बदल देते हैं या फिर आधार में रजिस्टर्ड नंबर बंद हो जाता है या खो जाता है। इस काम को बहुत ही आसानी से आप स्वयं कर सकते हैं।

how to get your aadhaar card if mobile number is not registered know proccess | खो गया है आधार कार्ड और बंद हो गया है उसमें दिया गया मोबाइल नंबर, ये है नया कार्ड पाने और नया नंबर रजिस्टर्ड करने का आसान तरीका

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsआधार कार्ड खो जाने या फिर मोबाइल नंबर खो जाने पर आधार में नया नंबर दर्ज करने जैसे कुछ काम को आप खुद से कर सकते हैं।आधार कार्ड में नए नंबर को रजिस्टर्ड करने के लिए 50 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

देश के नागरिकों के लिए आधार कार्ड महत्वपूर्ण कागजों में से एक है। ऐसे में कब कहां इसकी जरूरत पड़ जाए इस वजह से अधिकतर लोग आधार कार्ड हमेशा साथ में लेकर चलते हैं। लेकिन कई बार पर्स खो जाने या फिर अन्य किसी लापरवाही के चलते आपका आधार कार्ड खो गया तो इससे जुड़े कई काम रुक जाते हैं। 

यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो उसे दोबारा प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड में रजिस्टर्ड किए गए मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। अगर किसी वजह से आपका रजिस्टर्ड् मोबाइल नंबर बंद हो गया है या फिर खो गया है तो नया आधार कार्ड कैसे पाने में कठिनाई होगी। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं आसान तरीका जिसकी मदद से आप बिना आधार कार्ड वाले मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड निकाल सकेंगे।

आधार की वेबसाइट पर जाएं
इसके लिए आपको सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा। पेज खुलने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, मराठी आदि को सेलेक्ट कर लें।

ओटीपी का विकल्प चुनें
इसके बाद बायीं ओर My Aadhaar (आधार प्राप्त करें) वाले सेक्शन में Order Aadhaar Reprint का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर अपना आधार नंबर, सिक्योरिटी कोड डालें। इसके बाद Request OTP वाले बॉक्स पर क्लिक कर दें। 

अब बारी आती है कि यदि आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो इसके लिए क्या करें। अब आपको Do Not Have Registered Mobile Number पर टिक करना होगा। 

नया नंबर डालें
अब वहां दिए गए ऑप्शन में मौजूदा मोबाइल नंबर डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी को स्क्रीन के दाहिनी तरफ दिख रहे ओटीपी बॉक्स में डालें।

ओटीपी एंटर करने के बाद आधार कार्ड का प्रिव्यू दिखेगा। प्रिव्यू में आपके नाम, जन्म की तारीख और पता आदि डिटेल दिखेंगे। अब आपको 50 रुपये का चार्ज देना होगा। ये पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर यूपीआई पेमेंट के जरिए ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके बाद आपके आधार कार्ड में दिए एड्रेस पर आधार कार्ड डाक के जरिए पहुंच जाएगा।

Web Title: how to get your aadhaar card if mobile number is not registered know proccess

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे