नहीं निकलना चाहते हैं बाहर तो घर बैठे मंगाए Jio, Airtel और Vodafone का सिम कार्ड, ये है आसान तरीका

By रजनीश | Published: July 10, 2020 04:26 PM2020-07-10T16:26:39+5:302020-07-10T16:26:39+5:30

कोरोना वायरस से बचाव के लिए आप घर से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं और आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को नई सिम चाहिए तो इसके लिए आप एयरटेल, वोडाफोन और जियो की सिम को घर बैठे मंगा सकते हैं।

how to get airtel vodafone jio new sim card delivery at home | नहीं निकलना चाहते हैं बाहर तो घर बैठे मंगाए Jio, Airtel और Vodafone का सिम कार्ड, ये है आसान तरीका

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsसिम मिलने वाली दुकानों पर अधिकतर भीड़ भाड़ होती है। कोरोना के दौर में बचाव के लिए यदि आप बाहर दुकान पर नहीं जाना चाहते हैं तो घर बैठे सिम मंगाना है आसान।घर पर सिम की डिलिवरी के लिए कुछ कंपनियां चार्ज लेती हैं वहीं कुछ कंपनियां फ्री में ये सर्विस प्रदान करती हैं।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां जियो, एयरटेल, वोडाफोन ने एक नई सुविधा लॉन्च की थी। इसके पीछे कंपनियों का उद्देश्य था कि लॉकडाउन के चलते लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं और ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को नया सिम कार्ड खरीदना हो, तो भी उसे कोई परेशानी न हो। तब से ये कंपनियां अभी भी सिम की होम डिलिवरी की सर्विस दे रही हैं।

यदि आप अभी भी कोरोना को देखते हुए बाहर निकलने से बचना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार के से आप जियो, वोडाफोन, एयरटेल की सिम घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। 

एयरटेल
एयरटेल की सिम की होम डिलिवरी के लिए कंपनी की वेबसाइट airtel.in पर जाएं। यहां दिए गए Prepaid ऑप्शन पर जाकर New Prepaid SIM पर क्लिक करें।अपना पहला रिचार्ज प्लान चुनें और नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपसे पूछा जाएगा कि नया सिम लेना चाहते हैं या पुराने नंबर को पोर्ट कराना चाहते हैं। अपना पता डालें और Submit पर क्लिक करें। एयरटेल द्वारा आपको एक समय दे दिया जाएगा। तय समय पर एयरटेल कर्मचारी आपके पते पर सिम लेकर पहुंच जाएगा और आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई करेगा। यहां आपसे सिम कार्ड डिलिवरी के लिए 100 रुपये अतिरिक्त चार्ज किए जाएंगे।

रिलायंस जियो
रिलायंस जियो की वेबसाइट https://www.jio.com/ पर जाएं और SIM Home delivery ऑप्शन को चुनें।यहां अपना नाम, वर्तमान मोबाइल नंबर डालें और Generate OTP पर टैप करें। OTP वेरिफाई करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि नया सिम लेना चाहते हैं या पुराने नंबर को पोर्ट कराना चाहते हैं। कोई एक ऑप्शन चुनें।

अब पोस्टपेड और प्रीपेड में से किसी एक सिम का विकल्प चुनें। और अपने पसंद का प्लान चुन लें। फिर अपना पता डालें और डिलिवरी स्लॉट तय कर लें। तय समय पर जियो कर्मचारी आपके पते पर सिम लेकर पहुंच जाएगा और आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई करेगा। चुने गए प्लान की कीमत देकर आप सिम पा सकते हैं। होम डिलिवरी का कोई चार्ज नहीं होगा। जियो की सिम की होम डिलिवरी के लिए आप माय जियो एप के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं।

वोडाफोन
वोडाफोन की वेबसाइट vodafone.in पर जाएं। New Connection ऑप्शन पर जाकर Prepaid या Postpaid में से कोई विकप्ल चुनें। यहां आपको MNP (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) का विकल्प भी दिया गया है। अपनी पसंद का प्लान चुन लें। फिर नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें और submit कर दें। तय समय पर वोडाफोन कर्मचारी आपके पते पर सिम लेकर पहुंच जाएगा और आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई करेगा। सिम की होम डिलिवरी का कोई चार्ज नहीं होगा।

Web Title: how to get airtel vodafone jio new sim card delivery at home

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे