Honor 10 Lite भारत में आज देगा दस्तक, AI लैस होगा सेल्फी कैमरा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 15, 2019 10:04 AM2019-01-15T10:04:24+5:302019-01-15T10:04:24+5:30

Honor भारत में मंगलवार यानि आज अपना नया स्मार्टफोन Honor 10 Lite लॉन्च करने वाली है। ऑनर 10 लाइट की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर की जाएगी।

Honor 10 Lite launch in India Today: Know features, specifications | Honor 10 Lite भारत में आज देगा दस्तक, AI लैस होगा सेल्फी कैमरा

Honor 10 Lite launch in India Today

Highlightsऑनर 10 लाइट का सबसे बड़ा फीचर AI वाला 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगाऑनर 10 लाइट की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर की जाएगीHonor कंपनी आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor 10 Lite लॉन्च करने वाली है

चीनी कंपनी Honor भारत में मंगलवार यानि आज अपना नया स्मार्टफोन Honor 10 Lite लॉन्च करने वाली है। फोन को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। ऑनर 10 लाइट की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर की जाएगी। बता दें कि यह फोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Honor 9 Lite स्मार्टफोन का अपग्रेड वेरिएंट है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन के लॉन्च को लेकर एक पेज भी बनाया गया है जिसमें ऑनर 10 लाइट का प्रमोशन किया जा रहा है।

फिलहाल स्मार्टफोन की कीमत से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है। फोन के लॉन्च इवेंट को लाइव देखने के लिए आपको कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर जाना होगा।

Honor 10 Lite smartphone set to launch in India Tomorrow: Know features, specifications and Price | Honor 10 Lite कल भारत में होगा लॉन्च, नॉच डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा होगा खास

Honor 10 Lite का कैमरा होगा AI लैस

ऑनर 10 लाइट का सबसे बड़ा फीचर AI (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) वाला 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इस कैमरे में 8 अलग-अलग मोड भी दिए जाएंगे। इसका अलावा AI (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) के जरिए तस्वीर ओवरएक्सपोज्ड होने से बच जाएगी और कलर भी अच्छे आएंगे। इस फोन में 13+2 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा मिल सकता है।

Honor 10 Lite
Honor 10 Lite

Honor 10 Lite के ये होंगे स्पेसिफिकेशंस 

इसके अलावा फोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.21 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजॉलूशन 2280x1080 पिक्सल होगा। तीन कलर वेरियंट में आने वाले इस फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर दिया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि Kirin 710 प्रोसेसर इसी रेंज के स्नैपड्रैगन 636 और स्नैपड्रैगन 660 जैसे प्रोसेसर्स से कहीं ज्यादा पावरफुल है। फोन के पुराने मॉडल ऑनर 9 लाइट में कंपनी ने Kirin 659 प्रोसेसर दिया था। फोन में 3,400mAh की बैटरी दी जाएगी और यह ऐंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित ऑनर के EMUI पर काम करेगा।

English summary :
Honor 10 Lite launch in India: Chinese company Honor is going to launch its new Smartphone Honor 10 Lite today in India today. The phone will be offered during an event organized in New Delhi. The Honor 10 Lite will available on sell exclusively at the E-commerce site Flipkart.


Web Title: Honor 10 Lite launch in India Today: Know features, specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे