Nokia 3.1 A और Nokia3.1 C हुआ पेश, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें इनके बारे में सब कुछ

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 10, 2019 05:10 PM2019-06-10T17:10:29+5:302019-06-10T17:10:29+5:30

एचएमडी ग्लोबल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 3.1 A और Nokia3.1 C में बेहतर स्पेसिफिकेशन और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को शामिल किया है।

HMD Global Launched Nokia 3.1 A, Nokia 3.1 Budget smartphones in US Market: Know Price in India, Specifications latest technology news in hindi, Latest Launch | Nokia 3.1 A और Nokia3.1 C हुआ पेश, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें इनके बारे में सब कुछ

HMD Global Launched Nokia 3.1 A, Nokia 3.1

Highlightsनोकिया 3.1 ए और नोकिया 3.1 सी की कीमत का ऐलान अभी नहीं हुआ हैNokia 3.1 A और Nokia 3.1 C में स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर का इस्तेमाल8 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस कैमरे हैं दोनों नोकिया स्मार्टफोन में

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 3.1 A और Nokia3.1 C को लॉन्च किया है। कंपनी के ये दोनों ही स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में पेश किए गए हैं। फिलहाल इन्हें अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया गया है। नोकिया की ओर से पिछले साल मई में लॉन्च किए गए Nokia 3 के जैसे ही नोकिया 3ए और नोकिया 3सी है।

एचएमडी ग्लोबल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 3.1 A और Nokia3.1 C में बेहतर स्पेसिफिकेशन और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को शामिल किया है। भारतीय बाजार में इनके लॉन्चिंग की बात करें तो फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Nokia 3.1 A, Nokia 3.1 C स्पेसिफिकेशन

नाम के अलावा नोकिया 3.1 ए और नोकिया 3.1 सी के बीच कोई अंतर नहीं है। HMD Global के मुताबिक दोनों ही हैंडसेट में 5.45 इंच के आईपीएस डिस्प्ले हैं। स्क्रीन का रिजॉल्यूशन एचडी+ है और यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।

HMD Global Launched Nokia 3.1 A, Nokia 3.1
HMD Global Launched Nokia 3.1 A, Nokia 3.1

Nokia 3.1 A और Nokia 3.1 C में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ये आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर चलते हैं। हैंडसेट एडेपटिव ब्राइटनेस और एडेपटिव बैटरी जैसे फीचर से लैस हैं। पिछले हिस्से पर दोनों ही स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। मोशन फोटोज़ नाम का नया फीचर कैमरा सेटअप का हिस्सा है। इसकी मदद से यूज़र फोटो खींचते वक्त एक छोटा सा वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Nokia 3.1 A, Nokia 3.1 C की कीमत

कीमत पर गौर करें तो नोकिया ने अपने इन लेटेस्ट स्मार्टफोन के कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। बताया गया है कि Nokia 3.1 A ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। वहीं, ग्राहक Nokia 3.1 C को व्हाइट कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे।

Web Title: HMD Global Launched Nokia 3.1 A, Nokia 3.1 Budget smartphones in US Market: Know Price in India, Specifications latest technology news in hindi, Latest Launch

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे