अब आधार कार्ड में आसानी से बदल सकेंगे घर का पता, सरकार ने बदली प्रक्रिया

By भाषा | Published: November 14, 2019 10:10 AM2019-11-14T10:10:47+5:302019-11-14T10:12:39+5:30

Govt eases norms for change of address on Aadhaar, latest Technology News in Hindi | अब आधार कार्ड में आसानी से बदल सकेंगे घर का पता, सरकार ने बदली प्रक्रिया

अब आधार कार्ड में आसानी से बदल सकेंगे घर का पता, सरकार ने बदली प्रक्रिया

Highlightsअब प्रवासी लोग स्वघोषणा के आधार पर ही इसमें बदलाव करवा सकेंगेसरकार ने प्रवासियों को बैंक खाता खुलवाने में सहुलियत देने तथा वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिये यह कदम उठाया है

भारत में रहने वाले हर आदमी के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। अगर आपके आधार कार्ड में पता आपके पैतृक स्थान का है और आप नौकरी या पढ़ाई के लिए कहीं और रहते हैं तो अब आप आधार में आसानी से पता बदल सकते हैं।

कामकाज के सिलसिले में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले लोगों के लिये अपने आधार कार्ड में नया पता बदलवाने की प्रक्रिया आसान कर दी गई है। सरकार ने ऐसे प्रवासियों के लिये आधार का पता बदलने की प्रक्रिया सरल कर दी है।

अब प्रवासी लोग स्वघोषणा के आधार पर ही इसमें बदलाव करवा सकेंगे। सरकार ने प्रवासियों को बैंक खाता खुलवाने में सहुलियत देने तथा वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिये यह कदम उठाया है। बुधवार को जारी एक राजपत्रित अधिसूचना के अनुसार, मनी लौंड्रिंग (सूचनाओं का रख-रखाव) रोकथाम अधिनियम में संशोधन कर ये बदलाव किये गये।

आधार में दर्ज पते में बदलाव लाने के नियमों को सरल बनाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी। अब प्रवासियों का मूल पता उनके आधार कार्ड में रहेगा और वह कार्यस्थल का वर्तमान पता इसमें लिखवा सकेंगे। इस निर्णय से उन प्रवासियों को मदद मिलेगी जिनके आधार में मूलस्थान का पता दर्ज है लेकिन वे कामकाज के सिलसिले में जिस पते पर रहे हैं, उस पते पर ही बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं।

Web Title: Govt eases norms for change of address on Aadhaar, latest Technology News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे