गूगल ने कन्नड़ को बताया सबसे भद्दी भाषा, विरोध के बाद कंपनी ने मांगी माफी

By दीप्ती कुमारी | Published: June 4, 2021 01:06 PM2021-06-04T13:06:01+5:302021-06-04T13:06:01+5:30

भारत में सबसे भद्दी भाषा कीवर्ड डालने पर गूगल सर्च के अनुसार कन्नड़ भाषा नाम आ रहा था। इसके बाद कर्नाटक सरकार ने गूगल सर्च इंजन को कानूनी नोटिस जारी करने की बात कही है। वहीं लोगों की विरोध के बाद गूगल ने मांफी मांगी है।

google shows kannada as ugliest language removes it after outrage | गूगल ने कन्नड़ को बताया सबसे भद्दी भाषा, विरोध के बाद कंपनी ने मांगी माफी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsगूगल सर्च में कन्नड़ को दिखाया सबसे भद्दी भाषा के तौर पर दिखाए जाने के बाद विवादकर्नाटक के नेताओं ने कहा कि यह कन्नड़ भाषा और कन्नड़ भाषा बोलने वाले लोगों का अपमान हैगूगल ने विवाद के बाद गलती को ठीक करते हुए कहा कि यह जवाब कंपनी की सोच को प्रतिबंबित नहीं करता है

दिल्ली: गूगल पर सर्च को लेकर अजीबोगरीब नतीजे पहले भी आते रहे हैं और इसे लेकर विवाद भी होता रहा है। ऐसा ही एक और ताजा मामला सामने आया है। दरअसल 'भारत में सबसे भद्दी भाषा' कीवर्ड डालने पर गूगल सर्च इंजन पर 'कन्नड़' दिखाया जा रहा था। इसे लेकर विवाद मच गया। गूगल के इस तरह के परिणाम के बाद लोगों ने भी नाराजगी जताई । साथ ही कर्नाटक सरकार ने गूगल सर्च इंजन को कानूनी नोटिस जारी करने की बात कही है।

वहीं, लोगों ने गूगल की गलती पर आक्रोश व्यक्त किया और विभिन्न पार्टी के नेताओं ने भी टेक कंपनी को फटकार लगाई। मामला बढ़ने के बाद गूगल ने इसे तुरंत ठीक किया और लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि 'खोज के परिणाम' उसकी राय को नहीं दर्शाते हैं।

कर्नाटक के कन्नड़, संस्कृति और वन मंत्री अरविंद लिंबावली ने संवाददाताओं से कहा कि 'इस तरह का जवाब दिखाने के लिए गूगल को कानूनी नोटिस भेजा जाएगा । बाद में उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और गूगल से माफी मांगने को कहा। मंत्री ने कहा कि कन्नड़ भाषा का इतिहास 2,500 साल पहले अस्तित्व में आया था और ये भाषा और कन्नड़ के लोगों के लिए गौरव का प्रतीक है।'

गूगल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी: मंत्री 

अरविंद लिंबावली ने कहा कि 'कन्नड़ भाषा का इस तरह अपमान करना कन्नड़ भाषा बोलने वाले  लोगों के गौरव का अपमान करना है ।' उन्होंने कहा कि 'इसके लिए गूगल को कन्नड़ और कन्नड़ भाषा बोलने वाले लोगों से माफी मांगने होगी । हमारी भाषा की सुंदरता को खराब करने के लिए गूगल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।'

इस पर गूगल के प्रवक्ता ने कहा की 'खोज हमेशा सही नहीं होती ।  कभी-कभी जिस तरह से इंटरनेट पर सामग्री का वर्णन किया जाता है । वह विशिष्ट प्रश्नों के आश्चर्यजनक परिणाम दे सकता है ।'

गूगल प्रवक्ता ने कहा कि 'हम जानते हैं यह आदर्श जवाब नहीं है लेकिन जब हमें किसी मुद्दे से अवगत कराया जाता है तो हम अपने एल्गोरिदम को बेहतर बनाने के लिए उसपर काम करते  हैं । हम तेजी से सुधारात्मक कार्रवाई करते हैं । यह स्वाभाविक रूप से गूगल की राय को प्रतिबंबित नहीं करता है और हम गलतफहमी के लिए क्षमा चाहते हैं और किसी की भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते।'

पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भाषा के सवाल पर अपमानजनक जवाब के मुद्दे को लेकर एक के बाद एक कई ट्विट्स कर गूगल की निंदा की । उन्होंने कहा कि गूगल भाषा के संदर्भ में ऐसा गैर जिम्मेदार तरीके से व्यवहार कैसे कर सकता है।

Web Title: google shows kannada as ugliest language removes it after outrage

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे