विंग कमांडर अभिनंदन वाले गेम को Google ने 'बेस्ट गेम 2019' के लिए किया नॉमिनेट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 20, 2019 01:33 PM2019-11-20T13:33:16+5:302019-11-20T13:33:16+5:30

भारतीय वायुसेना अपने पहले वीडियो गेम की इस सफलता से काफी खुश है। एयरफोर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यूजर्स को अपील की है कि वो इस 3D गेम को जिताने के लिए वोट करें ताकि यूजर्स चॉइस गेम कैटेगरी 2019 का खिताब मिल सके।

Google selected IAF's mobile video game for 'Best Game-2019' contest, latest Technology news in Hindi | विंग कमांडर अभिनंदन वाले गेम को Google ने 'बेस्ट गेम 2019' के लिए किया नॉमिनेट

विंग कमांडर अभिनंदन वाले गेम को Google ने 'बेस्ट गेम 2019' के लिए किया नॉमिनेट

Highlightsगेम को इसी साल 31 जुलाई को लॉन्च किया गया थागूगल ने विग कमाडंर वाले वीडियो गेम को बेस्ट गेम 2019 के लिए चुना है

अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पर आधारित वीडियो गेम Indian Air Force: A Cut Above को 'Best Game-2019' को यूजर्स च्वॉइस गेम कैटेगरी में नॉमिनेट किया है।

भारतीय वायुसेना अपने पहले वीडियो गेम की इस सफलता से काफी खुश है। एयरफोर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यूजर्स को अपील की है कि वो इस 3D गेम को जिताने के लिए वोट करें ताकि यूजर्स चॉइस गेम कैटेगरी 2019 का खिताब मिल सके।

बता दें कि गेम को इसी साल 31 जुलाई को लॉन्च किया गया था। युवाओं को इंडियन एयरफोर्स की तरफ आकर्षित और उसमें देश सेवा का जज्बा जगाने के लिए पूर्व एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने इस गेम को लॉन्च किया था।

इससे पहले 20 जुलाई को सेना ने इसका टीजर्स जारी किया था। टीजर में दिखाया गया था कि ये सिंगल प्लेयर गेम है और इसमें एरियल कॉम्बैट के लिए कई फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है

इंडियन एयरफोर्स: ए कट अबव एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर वार गेम है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 10लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। गेम में जो कैरेक्टर पेश किया गया है वो विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के जैसे दिखता है।

अभिनंदन ने जिस तरह पाकिस्तान में घुस कर मुंह तोड़ जवाब दिया था और तब से उन्हें देश के रियर हीरो के रूप में जाना जाता है। ये गेम भी काफी हद तक वायुसेना और अभिनंदन की बहादुरी पर बेस्ड है।

राफेल को भी शामिल किया गया

मोबाइल गेम की शुरुआत उसी लड़ाकू मिग-21 विमान के साथ होती है, जिसे विंग कमांडर अभिनंदन ने उड़ाते हुए पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था। वे मिग-21 के साथ खड़े दिखाए गए हैं। गेम में मिग-21 के अलावा भविष्य में एयरफोर्स में शामिल होने वाले राफेल को भी शामिल किया गया है।

Web Title: Google selected IAF's mobile video game for 'Best Game-2019' contest, latest Technology news in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे