Google का यह पॉपुलर ऐप होगा बंद, अपनी चैट हिस्ट्री को तुरंत करें स्टोर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 6, 2018 04:26 PM2018-12-06T16:26:54+5:302018-12-06T16:26:54+5:30

Google ने अपने स्मार्ट मैसेजिंग ऐप Allo को शटडाउन करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि कंपनी ने Allo ऐप को सितंबर 2016 को लॉन्च किया था। गूगल ने इस साल अप्रैल से इस ऐप पर निवेश करना भी बंद कर दिया था।

Google Allo popular app to close soon, backup your chat history | Google का यह पॉपुलर ऐप होगा बंद, अपनी चैट हिस्ट्री को तुरंत करें स्टोर

Google Allo popular app too close soon

HighlightsGoogle अपने Allo ऐप को जल्द बंद करेगाकंपनी ने Allo ऐप को सितंबर 2016 को लॉन्च किया थाGoogle ने ऐलो यूजर्स को उनकी चैट हिस्ट्री को सहेजने की सलाह दी है

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Google ने अपने स्मार्ट मैसेजिंग ऐप Allo को शटडाउन करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि कंपनी ने Allo ऐप को सितंबर 2016 को लॉन्च किया था। गूगल ने इस साल अप्रैल से इस ऐप पर निवेश करना भी बंद कर दिया था। गूगल का फोकस अभी पूरी तरह से Android Messages पर होगा। इस ऐप को पहले से ज्यादा बेहतर और खास बनाने के लिए कंपनी इसमें नए-नए फीचर को शामिल करेगी।

Allo App मार्च 2019 तक करेगा काम

गूगल ने जानकारी दी है कि Allo App मार्च 2019 तक काम करेगा। लेकिन इसके बाद यह इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध नहीं होगा। ऐसे में Google ने ऐलो यूजर्स को उनकी चैट हिस्ट्री को सहेजने की सलाह दी है। अगर आप इस बात से परेशान है कि चैट हिस्ट्री को कैसे स्टोर करें तो हम आपको इस खबर के जरिए इस बात की जानकारी देंगे।

Google Allo App
Google Allo App

Google ने अप्रैल में ऐलो ऐप में पैसे लगाना बंद कर दिया था। कंपनी इससे फोकस हटा के अपने दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसी के साथ ही गूगल ने अपने सभी साधनों को एंड्रॉयड मैसेज टीम के पास शिफ्ट कर दिया था। इसके बाद कंपनी ने स्मार्ट रिप्लाई, GIFs और डेस्कटॉप सपोर्ट जैसे Google Allo ऐप के पॉपुलर फीचर्स को Android Messages का हिस्सा बना दिया था।

Google Allo के चैट हिस्टी को ऐसे करें स्टोर

गूगल ऐलो ऐप से चैट हिस्ट्री को डाउनलोड करना काफी आसान है। ऐप से चैट हिस्ट्री को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Google Allo ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आपको चैट पर क्लिक करना है। इसके बाद आप एक्सपोर्ट मैसेज फ्रॉम चैट या एक्सपोर्ट स्टोर मीडिया फ्रॉम चैट में से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। पहला ऑप्शन सिर्फ मैसेज एक्सपोर्ट करेगा तो जबकि दूसरा ऑप्शन फोटो, वीडियो और दूसरी फाइल को भी स्टोर करने में आपकी मदद करेगा।

Web Title: Google Allo popular app to close soon, backup your chat history

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे