अब नकद पैसे घर पहुंचाएगा डाकिया, सरकार ने डाक विभाग से किया समझौता, जानें कब से शुरू हो रही है ये नई सुविधा

By भाषा | Published: April 6, 2020 07:40 PM2020-04-06T19:40:02+5:302020-04-06T19:40:02+5:30

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह सुविधा 93 बैंकों के साथ मिलकर शुरु की गई है। यह उन खातों के लिए है जो आधार से जुड़े हुए हैं और यह आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से काम करेगी।

Get cash at home Door delivery of cash in lockdown In Kerala from April 8 | अब नकद पैसे घर पहुंचाएगा डाकिया, सरकार ने डाक विभाग से किया समझौता, जानें कब से शुरू हो रही है ये नई सुविधा

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsराज्य के वित्त मंत्री ने कहा, “ आठ अप्रैल से आपको अपने इलाके के डाक घर में फोनकर के उन्हें बैंक का नाम, रकम और अपना पता बताना होगा। इसके बाद डाकिया पैसा लेकर आपके घर पहुंचेगा। ”

केरल में लॉकडालन की वजह से घर में बंद हैं और पैसों की जरूरत है तो आपको बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ डाक घर में फोन कर अपने बैंक का नाम और यह बताइए कि कितनी रकम चाहिए। इसके बाद डाकिया आपको घर पर पैसे पहुंचा कर जाएगा। प्रदेश सरकार ने घर पर नकद पहुंचाने के लिए डाक विभाग से समझौता किया है।

राज्य के वित्त मंत्री डॉ टी एम थॉमस इसाक ने सोमवार को इस योजना की शुरुआत की। इसके बाद इलाके का डाकिया घर पर पैसे पहुंचा कर जाएगा। मंत्री ने कहा, “ आठ अप्रैल से आपको अपने इलाके के डाक घर में फोनकर के उन्हें बैंक का नाम, रकम और अपना पता बताना होगा। इसके बाद डाकिया पैसा लेकर आपके घर पहुंचेगा। ”

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह सुविधा 93 बैंकों के साथ मिलकर शुरु की गई है। यह उन खातों के लिए है जो आधार से जुड़े हुए हैं और यह आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से काम करेगी। मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान एटीएम जाने के बजाय कोई भी किसी भी बैंक के अपने खाते से पैसा निकाल सकता है और यह पैसे निकालने का यह आसान तरीका है। इससे सामाजिक दूरी का उपाय कायम रहेगा।

उन्होंने कहा कि इससे समाज कल्याण पेंशनरों की "प्रत्यक्ष लाभार्थी हस्तांतरण सुविधा" में एक क्रांतिकारी बदलाव आएगा। यह सुविधा भारतीय डाक भुगतान बैंक की डोर स्टेप बैंकिंग सेवा के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत बायामेट्रिक मशीन में आधार नंबर को स्कैन करने या डालने के बाद ग्राहक को अपनी उंगुली लगाना होगी और डाकिया उसकी पहचान सत्यापित करेगा।

इस माध्यम से एक दिन में 10,000 रुपये तक निकाले जा सकते हैं। इसाक ने कहा कि मशीन को सेनिटाइज किया जाएगा और लाभार्थी भी अपने हाथ धोएं। 

Web Title: Get cash at home Door delivery of cash in lockdown In Kerala from April 8

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे