जर्मनी के गृहमंत्री ने कहा- चीन की कंपनी हुआवेई के बिना 5जी नेटवर्क असंभव

By भाषा | Published: January 18, 2020 08:50 PM2020-01-18T20:50:25+5:302020-01-18T20:52:17+5:30

अमेरिका का कहना है कि हुआवेई कंपनी चीन सरकार की जासूसी करने में मदद करती है।

Germany's Home Minister said - China company Huawei needs for 5G network | जर्मनी के गृहमंत्री ने कहा- चीन की कंपनी हुआवेई के बिना 5जी नेटवर्क असंभव

जर्मनी के गृहमंत्री ने कहा- चीन की कंपनी हुआवेई के बिना 5जी नेटवर्क असंभव

जर्मनी के गृहमंत्री हॉर्स्ट शीहोफर का मानना है कि कम से कम मौजूदा समय में चीन की कंपनी हुआवेई की मदद के बिना 5जी मोबाइल नेटवर्क तैयार नहीं किया जा सकता है। शीहोफर की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब अमेरिका अपने सहयोगियों पर हुआवेई को 5जी प्रौद्योगिकी में किसी तरह की भागीदारी नहीं देने का दबाव बना रहा है।

अमेरिका का कहना है कि हुआवेई कंपनी चीन सरकार की जासूसी करने में मदद करती है। जर्मनी के अखबार फ्रैंकफर्टर एल्जीमेइने ज्यूतुंग ने शीहोफर के हवाले से कहा कि वह किसी भी उत्पाद को बाजार से महज इस कयास के आधार पर बाहर नहीं कर सकते हैं कि इससे कुछ जोखिम हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘जर्मनी को जासूसी से सुरक्षित रहना चाहिये लेकिन हुआवेई के बिना फिलहाल जर्मनी में 5जी नेटवर्क विकसित नहीं किया जा सकता है। हुआवेई को दूर रखने से इसमें पांच से 10 साल की देरी हो सकती है।’’

 

Web Title: Germany's Home Minister said - China company Huawei needs for 5G network

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे