Flipkart Big Billion Days Sale: आईफोन-12 सीरीज पर बंपर छूट, 38999 रुपये से शुरू, जानें डिटेल

By विनीत कुमार | Published: October 3, 2021 02:45 PM2021-10-03T14:45:14+5:302021-10-03T14:48:26+5:30

Flipkart Big Billion Days Sale: आईफोन-12 की खरीद के समय ग्राहक 15,800 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर कीमत और कम करा सकते हैं।

Flipkart Big Billion Days Sale iPhone 12 discout offers price starts at Rs 38,999 | Flipkart Big Billion Days Sale: आईफोन-12 सीरीज पर बंपर छूट, 38999 रुपये से शुरू, जानें डिटेल

Flipkart Big Billion Days Sale: आईफोन-12 सीरीज पर बंपर छूट

Highlightsत्योहारी सीजन के तहत शुरू हो चुका है फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल।फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 10 अक्टूबर तक चलेगा, आईफोन-12 पर मिल रहा है बंपर छूट।ICICI बैंक कार्ड के इ्स्तेमाल पर भी छूट मिलेगी, साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी है जिसके तहत पुराने फोन बदल सकते हैं।

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन के करीब आते ही ग्राहकों के लिए ऑफर्स का पिटारा खुल गया है। खासकर ऑनलाइन खरीददारी करने वालों के लिए कई ऑफर आए हैं। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल की भी शुरुआत रविवार से हो गई और ये 10 अक्टूबर तक चलेगा। इस सेल में आईफोन-12 सीरीज पर दमदार ऑफर दिए जा रहे हैं।  

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में खासकर Apple iPhone 12 और iPhone 12 mini पर भारी छूट मिल रही है। सेल में iPhone 12 मिनी (64GB) का बेस मॉडल 38,999 रुपये (MRP 59,900 रुपये) में बिक रहा है। वहीं, 128GB वाला मॉडल सेल में 43,999 रुपये (MRP 64,900 रुपये) में उपलब्ध है। 

इसके अलावा 256GB स्टोरेज वाला फोन 74,900 रुपये के मुकाबले 53,999 रुपये में बिक रहा है। ये सभी फोन काले, नीले, हरे, पर्पल, लाल और उजले रंग में आते हैं।

दूसरी ओर रेगुलर iPhone 12 (64GB) की कीमत 49,999 रुपये (MRP 6,5900 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा 128GB वाला फोन 55,999 रुपये (MRP 70,900 रुपये) में आप इस बिग बिलियन डेज सेल से खरीद सकते हैं। वहीं, 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 80,900 रुपये के मुकाबले केवल 66,999 रुपये में खरीद सकते है। 

ICICI बैंक कार्ड पर छूट, एक्सचेंज ऑफर भी है

सभी फोन भी काले, नीले, हरे, पर्पल, लाल और उजले रंग में मिल जाएंगे। खास बात ये भी है कि ग्राहक 15,800 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर कीमत कम कर सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज के तहत आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के साथ 10 प्रतिशत तत्काल छूट और नो-कॉस्ट ईएमआई भुगतान मोड की भी पेशकश कर रहा है।

Apple iPhone 12 और iPhone 12 mini दोनों एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं लेकिन सबसे बड़ा अंतर इनके स्क्रीन साइज का है। रेगुलर मॉडल में 6.1 इंच की स्क्रीन होती है, जबकि मिनी में 5.4 इंच का डिस्प्ले होता है। दोनों में एक OLED पैनल है जिसे कंपनी सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के रूप में बताती है। दोनों 5G सपोर्ट करते हैं।

वहीं, दोनों डिवाइस मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। अगर आप भी iPhone 12 सीरीज़ खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ध्यान रखें कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान स्टॉक रहते हैं। साथ ही दाम भी इस सेल के दौरान ऊपर-नीचे किए जा सकते हैं।

Web Title: Flipkart Big Billion Days Sale iPhone 12 discout offers price starts at Rs 38,999

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे