फ्लिपकार्ट और उबर ने मिलाया हाथ, कोरोना को फैलने से रोकने के लिए घर तक पहुंचाएंगे सामान, नहीं लगेगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज

By रजनीश | Published: April 8, 2020 11:37 AM2020-04-08T11:37:37+5:302020-04-08T11:37:37+5:30

उबर इंडिया और साउथ एशिया के डायरेक्टर प्रभजीत सिंह का कहना है कि इस फैसले से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा है कि लोग अपने घर रहें, जिससे इस महामारी की चेन को तोड़ा जा सके।

flipkart and uber together deliver important item during lockdown coronavirus | फ्लिपकार्ट और उबर ने मिलाया हाथ, कोरोना को फैलने से रोकने के लिए घर तक पहुंचाएंगे सामान, नहीं लगेगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsफिलहाल उबर और फ्लिपकार्ट की ये सर्विस दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरू के लोगों को मिलेंगी।इससे पहले उबर ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट बिग बास्केट और स्पेंसर से हाथ मिलाया था।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान लोगों तक जरूरी सामान पहुंचता रहे इसके लिए कैब प्रोवाइडर कंपनी उबर (Uber) ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है।

इससे पहले उबर ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट बिग बास्केट और स्पेंसर से हाथ मिलाया था। उबर का कहना है कि कोरोना के इस संकट के दौर में लोगों तक खाने-पीने का जरूरी सामान पहुंचता रहे जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा इसके लिए हम सरकार के दिशा-निर्देश का भी पालन करेंगे।

उबर के आधिकारिक ब्लॉग के मुताबिक कंपनी की यह साझेदारी बिजनेस-टू-बिजनेस (बी-टू-बी) है। फिलहाल उबर और फ्लिपकार्ट की ये सर्विस दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरू के लोगों को मिलेंगी। उम्मीद की जा रही हैं कि दोनों कंपनियों की सर्विस का लाभ जल्द ही देश के अन्य शहरों के लोगों को भी मिल सकेगा। 

खास बात यह भी है कि उबर इंडिया लोगों तक सामान पहुंचाने के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लेगी। इसके अलावा डिलीवरी के दौरान जो भी पैसा आएगा वह उन ड्राइवर्स को दिया जाएगा जो कोरोना के इस दौर में भी लोगों तक सामान डिलीवर कर रहे हैं। 

उबर इंडिया और साउथ एशिया के डायरेक्टर प्रभजीत सिंह का कहना है कि इस फैसले से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा है कि लोग अपने घर रहें, जिससे इस महामारी की चेन को तोड़ा जा सके।

Web Title: flipkart and uber together deliver important item during lockdown coronavirus

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे