64MP वाले Realme XT की पहली सेल आज 12PM से शुरू, लॉन्च ऑफर में ऐसे मिलेगा 2000 तक कैशबैक

By ज्ञानेश चौहान | Published: September 16, 2019 11:30 AM2019-09-16T11:30:14+5:302019-09-16T11:44:13+5:30

Realme XT में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। फोन का फ्रंट और बैक पैनल गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

First sale of 64MP Realme XT starts from 12PM today, cashback up to 2000 in the launch offer | 64MP वाले Realme XT की पहली सेल आज 12PM से शुरू, लॉन्च ऑफर में ऐसे मिलेगा 2000 तक कैशबैक

64MP वाले Realme XT की पहली सेल आज 12PM से शुरू, लॉन्च ऑफर में ऐसे मिलेगा 2000 तक कैशबैक

Highlightsरियलमी ने Realme XT को तीन वेरियंट में लॉन्च किया है।कंपनी फोन के पहले 64,000 ग्राहकों को 6 महीने की स्क्रीन रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी फ्री ऑफर करने वाली है।

भारत में पहली बार 64MP कैमरे वाले Realme XT की सोमवार दोपहर 12 बजे से बिक्री शुरू होने वाली है। ये बिक्री Flipkart.com और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर realme.com पर शुरू होगी। कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सेल कैमरा वाला यह स्मार्टफोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी इस फोन को लेकर काफी एक्साइटेड है। कंपनी आज ग्राहकों को यह फोन आकर्षक ऑफर और बेस्ट डील में उपलब्ध कराने वाली है।

Realme XT की भारत में कीमत (Realme XT Price in India)
रियलमी ने Realme XT को तीन वेरियंट में लॉन्च किया है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है।

Realme XT की खासियत (Realme XT specifications)
Realme XT में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। फोन का फ्रंट और बैक पैनल गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। रियलमी एक्सटी ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Realme XT में चार रियर कैमरे हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। दोनों ही 2 मेगापिक्सल के कैमरे का अपर्चर एफ/ 2.4 है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलेगा।

Realme XT पर ऑफर (Realme XT Offer)
Realme के ऑनलाइन स्टोर से पेटीएम UPI के जरिए इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को 20,000 रुपये के दूसरे बेनिफिटेस के साथ 750 रुपये की फ्री पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप भी दी जाएगी। कंपनी फोन के पहले 64,000 ग्राहकों को 6 महीने की स्क्रीन रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी फ्री ऑफर करने वाली है।

वहीं, Jio के सब्सक्राइबर्स को रियलमी XT की खरीद पर 5,750 रुपये तक के कैशबैक के साथ 4.2TB डेटा दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट से फोन को लेने पर भी ग्राहकों को कुछ बेस्ट डील ऑफर की जाएगी। इसमें जो ग्राहक फोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट या एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड के जरिए खरीदने पर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट से इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

Web Title: First sale of 64MP Realme XT starts from 12PM today, cashback up to 2000 in the launch offer

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे