Facebook पर आ रहा है नया फीचर, आपके फेवरेट दोस्त होंगे टॉप पर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 18, 2019 03:56 PM2019-05-18T15:56:14+5:302019-05-18T15:58:27+5:30

फेसबुक ने उन पोस्टों के बारे में और अधिक संदर्भ प्राप्त करने के लिए सर्वेक्षण किया, जिन्हें लोग 'देखना चाहते हैं' और वे उन्हें 'किसके माध्यम से देखना चाहते हैं।'

Facebook will now prioritise Your Close friends on your News Feed | Facebook पर आ रहा है नया फीचर, आपके फेवरेट दोस्त होंगे टॉप पर

Facebook

दिग्गज सोशल मीडियाफेसबुक अपने 2 अरब 30 करोड़ यूजर्स के लिए अपने न्यूज फीड में फेरबदल कर रहा है। इस फेरबदल के तहत यूजर्स उन दोस्तों को देख पाएंगे, जिन्हें वह सबसे ज्यादा देखना चाहते हैं और उन लिंक को देख पाएंगे जो प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं। फेसबुक ने उन पोस्टों के बारे में और अधिक संदर्भ प्राप्त करने के लिए सर्वेक्षण किया, जिन्हें लोग 'देखना चाहते हैं' और वे उन्हें 'किसके माध्यम से देखना चाहते हैं।'

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने गुरुवार को देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हम अपने द्वारा किए गए सर्वेक्षणों के आधार पर दो रैंकिंग अपडेट की घोषणा कर रहे हैं: एक उन दोस्तों को प्राथमिकता देता है जिन्हें कोई व्यक्ति सबसे अधिक सुनना चाहता है और दूसरा उन प्राथमिकताओं को प्राथमिकता देता है जिन्हें कोई व्यक्ति सबसे सार्थक समझ सकता है।"

Facebook
Facebook

उदाहरण के लिए अगर किसी को एक ही फोटो में टैग किया जा रहा है, वह एक ही पोस्ट पर लगातार प्रतिक्रिया और टिप्पणी कर रहा है और एक ही स्थानों पर चेक-इन कर रहा है ऐसे में फेसबुक पैटर्न को देखेगा। इन सभी बातों को फिर अपने एल्गोरिदम को सूचित करने के लिए इन पैटर्नो का उपयोग करेगा।

इसके अलावा फेसबुक एक और फीचर पर काम कर रहा है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Facebook ने पिछले साल सितंबर में यूजर्स की सिक्योरिटी के चलते अपने ऐप से ‘व्यू ऐज पब्लिक’ फीचर को हटा लिया था। लेकिन अब खबर है कि कंपनी एक बार फिर इस फीचर को अपने ऐप में शामिल करने वाली है। बता दें कि फेसबुक पिछले कुछ महीनों से यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर सवालों के घेरे में हैं।

Facebook feature

क्या है ‘व्यू ऐज पब्लिक’ फीचर

जो लोग इस फीचर से अनजान हैं उनके लिए बता दें कि यह एक प्राइवेट फीचर होता है जिसके जरिए यूजर्स यह देख सकते हैं कि उनकी प्रोफाइल किसी दूसरे यूजर की प्रोफाइल से कैसी दिखाई देती है। यूजर्स इस फीचर की मदद से अपनी प्रोफाइल को ऐसे यूजर्स की नजर से देख सकते हैं जो प्लैटफॉर्म पर उनके फ्रेंड लिस्ट में ऐड नहीं है।

Web Title: Facebook will now prioritise Your Close friends on your News Feed

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे