फेसबुक पढ़ता है आपके निजी वाटसेप मैसेज, शेयर भी करता है! रिपोर्ट में सनसनीखेज दावा

By विनीत कुमार | Published: September 8, 2021 08:58 AM2021-09-08T08:58:26+5:302021-09-08T09:46:26+5:30

वाटसेप पर निजता के उल्लंघन का मामला बार-बार उठता रहा है। एक बार फिर एक रिपोर्ट ने वाटसेप और फेसबुक को लेकर सनसनीखेज दावे किए हैं।

Facebook reads and shares your WhatsApp private messages says report | फेसबुक पढ़ता है आपके निजी वाटसेप मैसेज, शेयर भी करता है! रिपोर्ट में सनसनीखेज दावा

वाटसेप में निजता के उल्लंघन पर सनसनीखेज खुलासा (फाइल फोटो)

Highlightsवाटसेप में निजती की सुरक्षा को लेकर फिर उठ रहे हैं सवाल।प्रोपब्लिका की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक वाटसेप के मैसेज पर नजर रखता है।रिपोर्ट के अनुसार कुछ संदेशों को कंपनी कई एजेंसियों के साथ शेयर भी करती है।

गाजियाबाद: फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सर्विस ऐप वाटसेप (WhatsApp) में मैसेज की निजता की सुरक्षा का दावा कई बार किया जाता रहा है। वाटसेप की ओर से ये भी कहा जाता रहा है कि उसके यूजर्स के बीच भेजे गए मैसेज को फेसबुक नहीं पढ़ सकता है। हालांकि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा वाकई नहीं होता है। 

प्रोपब्लिका की ओर से मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट में इन दावों को खारिज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक दुनिया भऱ में 1000 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को केवल वाटसेप मैसेज पर नजर रखने और उन्हें पढ़ने के लिए भुगतान क रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है जब वाटसेप में निजता के उल्लंघन को लेकर सवाल उठे हैं।

हालिया रिपोर्ट में ये बात भी कही गई है कि कंपनी कुछ निजी डाटा सरकारी एजेंसियों से भी साझा कर रही है। इन एजेंसियों में यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस भी शामिल है। 

यह खुलासा फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग के बार-बार ये कहने के बाद हुआ है कि कंपनी वाटसेप संदेश नहीं देखती है। जकरबर्ग ने 2018 में अमेरिकी सीनेट के सामने भी कहा था कि फेसबुक वाटसेप की कोई भी सामग्री को नहीं देखता है।

वाटसेप का एंड टू एंड इनक्रिप्टेड मैसेज का दावा गलत: रिपोर्ट

दरअसल, वाटसेप पर कोई भी यूजर पहली बार साइन अप करता है तब कंपनी की ओर से गोपनीयता की बात कही जाती है। इसमें यूजर्स से कहा जाता है कि उनके संदेश और कॉल सुरक्षित हैं। वाटसेप के अनुसार आप जिस व्यक्ति से संवाद कर रहे हैं, केवल वे ही उसे पढ़ या सुन सकते हैं। 

हालांकि प्रोपब्लिका की रिपोर्ट में कंपनी के इस दावे को गलत बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक वाटसेप ने 1000 कर्मियों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखा है। ये सभी कर्मचारी ऑस्टिन, टेक्सासा, डबलिन और सिंगापुर में हैं और यूजर्स के लाखों की संख्या में कंटेंट पर नजर रखते हैं।

गौरतलब है कि फेसबुक ने स्वीकार किया कि उसके कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स वाटसेप यूजर्स के उन कंटेंटे को देखते हैं जिन्हें लेकर रिपोर्ट किया जाता है या फिर ऐप के अपने एल्गोरिदम के माध्यम से उस कंटेंट पर सवालिया निशान खड़े होते हैं। ऐसे कंटेंटे में अक्सर धोखाधड़ी,  चाइल्ड पोर्न से लेकर संभावित आतंकवादी साजिश तक की बातें शामिल हैं।

वाटसेप के एक प्रवक्ता के अनुसार कंपनी यूजर्स को स्पैम या दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करने का एक तरीका प्रदान करती है, जिसमें चैट में सबसे हाल के संदेशों को साझा करना शामिल है। 

जब कोई यूजर दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करता है, तो वाटसेप मॉडरेटर को "रिपोर्ट किए गए उपयोगकर्ता या समूह द्वारा आपको भेजे गए सबसे हालिया संदेश" भेजे जाते हैं। 

चूकी व्हाट्सएप के मैसेज एन्क्रिप्टेड हैं, ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम सभी चैट, तस्वीरों और वीडियो को खुद से स्कैन नहीं कर सकता, जैसा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर संभव है। ऐसे में जब यूजर किसी कंटेंट को 'रिपोर्ट' करता है तो वाटसेप मॉडरेटर निजी सामग्री तक पहुंच प्राप्त कर लेते हैं।

Web Title: Facebook reads and shares your WhatsApp private messages says report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे