चेंज होने वाला है आपका Facebook का लुक, मार्क जकरबर्ग ने रिलीज किया नया डिजाइन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 3, 2019 05:33 PM2019-05-03T17:33:16+5:302019-05-03T17:38:23+5:30

फेसबुक के इस नए डिजाइन में लॉन्च के समय से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बने सिग्नेचर ब्लू बैनर को रिमूव किया गया है। कंपनी ने नए डिजाइन में अपने मैसेजिंग ऐप, ऑनलाइन मार्केट प्लेस और वीडियो ऑन डिमांड साइट को शोकेस किया है।

facebook new look will come soon mark jakarberg design himself | चेंज होने वाला है आपका Facebook का लुक, मार्क जकरबर्ग ने रिलीज किया नया डिजाइन

facebook new look will come soon

Highlightsफेसबुक के इस नए डिजाइन में लॉन्च के समय से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बने सिग्नेचर ब्लू बैनर को रिमूव किया गया हैनए डिजाइन में अपने मैसेजिंग ऐप, ऑनलाइन मार्केट प्लेस और वीडियो ऑन डिमांड साइट को शोकेस किया हैनया फीचर यूजर्स के लिए प्राइवेट फीड उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है

दिग्गज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Facebook अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया फीचर पेश करती रहती है। ऐसे में एक बार फिर कंपनी के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने सालाना होने वाले डेवलपर्स कांफ्रेंस F8 में फेसबुक के नए डिजाइन की घोषणा की है।

फेसबुक के इस नए डिजाइन में लॉन्च के समय से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बने सिग्नेचर ब्लू बैनर को रिमूव किया गया है। कंपनी ने नए डिजाइन में अपने मैसेजिंग ऐप, ऑनलाइन मार्केट प्लेस और वीडियो ऑन डिमांड साइट को शोकेस किया है।

जुकरबर्ग ने कहा है कि Facebook के 2004 में लॉन्च होने के बाद से ही नीले रंग को हटाया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि नया फीचर यूजर्स के लिए प्राइवेट फीड उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस तरह दिखेगा Facebook

फेसबुक ने यूजर्स की प्राइवेसी पर फोकस करते हुए नए डिजाइन को ज्यादा प्राइवेट और इनक्रिप्टेड यानी सुरक्षित बनाया है। इसकी मदद से कम्युनिकेशन ज्यादा प्राइवेट हो सकेगा। इसके अलावा फेसबुक अपने प्लैटफॉर्म पर अफवाहों और फेक न्यूज से भी लड़ रहा था।

अपडेट के बाद यूजर किसी ग्रुप को ज्वॉइन करता है तब उसे पर्सनलाइज्ड न्यूज फीड मिलेगी, जो उसके दोस्त या करीबियों के जानने वाली होगी। ये फीड आपके फ्रेंड्स के जनरलाइज्ड फीड से अलग होंगी। फेसबुक को ब्राउज करने पर ग्रुप इंटरैक्शन ऑप्शन भी मिलेगा।

फेसबुक पिछले साल डेटा लीक मामले में चर्चा में रहा था जिसके बाद ज़करबर्ग ने मार्च में भविष्य के लिए एक नई गोपनीयता पॉलिसी की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि हमें ऐसी दुनिया की ओर काम करना चाहिए जहां लोग निजी तौर पर बात कर सकें और यह जानकर आज़ादी से रह सकें कि उनकी जानकारी गोपनीय रहे।

फेसबुक मैसेंजर ऐप पर भी चल रहा है काम

फेसबुक मैसेंजर ऐप को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए लाइट स्पीड पर काम किया जा रहा है जो ऐप को छोटा और ज्यादा तेज बनाएगा।

फेसबुक में अब कई यूजर्स एक साथ वीडियो देख सकेंगे। इस फीचर को पहले ही रोल आउट कर दिया गया है। नया डिज़ाइन फेसबुक के मैसेजिंग ऐप, ऑनलाइन मार्केटप्लेस और वीडियो-ऑन-डिमांड साइट को दिखाता है। फेसबुक ने कहा कि यूजर्स अपने मोबाइल ऐप में अभी से बदलाव देखना शुरू कर देंगे, जबकि नई साइट के डेस्कटॉप वर्जन को कुछ महीनों में पेश किया जाएगा।

Web Title: facebook new look will come soon mark jakarberg design himself

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे