Facebook पर अब अपने मनपसंद गाने के साथ कर सकेंगे पोस्ट, कंपनी ने पेश किया नया फीचर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 16, 2019 12:42 PM2019-03-16T12:42:49+5:302019-03-16T12:42:49+5:30

Facebook ने टी-सीरीज म्यूजिक, जी म्यूजिक और यश राज फिल्म्स समेत कई अन्य भारतीय संगीत कंपनियों के साथ करार किया है। इससे उपयोक्ताओं को फेसबुक पर अपने पोस्ट या वीडियो के साथ संगीत को शेयर करने की सुविधा मिलेगी।

Facebook new features for music lovers, partners with T-Series, Zee Music and Yash Raj Films | Facebook पर अब अपने मनपसंद गाने के साथ कर सकेंगे पोस्ट, कंपनी ने पेश किया नया फीचर

Facebook new features for music lovers

HighlightsFacebook ने टी-सीरीज म्यूजिक, जी म्यूजिक और यश राज फिल्म्स समेत कई दूसरे इंडियन म्यूजिक कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कीयूजर्स को फेसबुक पर अपने पोस्ट या वीडियो के साथ म्यूजिक को शेयर करने की सुविधा मिलेगी

अक्सर आप कोई गाना सुन रहे होते हैं या आपको कोई गाना बहुत पसंद आता है। तब आपका मन होता है कि इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दोस्तों को बताएं या अपने किसी वीडियो के साथ साझा करें। Facebook ने इस सुविधा के लिए कई भारतीय संगीत कंपनियों से करार किया है।

फेसबुक ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने टी-सीरीज म्यूजिक, जी म्यूजिक और यश राज फिल्म्स समेत कई अन्य भारतीय संगीत कंपनियों के साथ करार किया है। इससे यूजर्स को फेसबुक पर अपने पोस्ट या वीडियो के साथ म्यूजिक को शेयर करने की सुविधा मिलेगी। इंस्टाग्राम पर भी लोगों को यह सुविधा मिलेगी।

Facebook new features
Facebook new features

Facebook ने कहा, "यह सुविधा शुरू हो चुकी है। अब भारतीय यूजर्स हजारों लाइसेंस प्राप्त इंडियन म्यूजिक को फेसबुक पर अपने पोस्ट और वीडियो के साथ साझा कर सकते हैं। यह उन्हें अपने पोस्ट को और अर्थपूर्ण एवं निजी बनाने में मदद करेगा।"

इस साझेदारी से पहले फेसबुक इस तरह के गानों का उपयोग कर बनाए गए वीडियो या पोस्ट को कॉपीराइट मामलों के चलते हटा देता था।

Facebook के भारतीय कारोबार के निदेशक और साझेदारी प्रमुख मनीष चोपड़ा ने कहा, "हम भारत के संगीत उद्योग के साथ साझेदारी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इसका विचार बस यह है कि हिंदुस्तान में लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो में संगीत को भी शामिल कर सकेंगे। यह दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ याद भरे पलों को साझा और अभिव्यक्त करने के कई अन्य विकल्प देगा।" 

इस साझेदारी के बाद लोग अपने वीडियो में 'गली बॉय' के 'अपना टाइम आएगा' जैसे नए गाने से लेकर कई पुराने और क्षेत्रीय गानों को भी साझा कर सकेंगे।

Web Title: Facebook new features for music lovers, partners with T-Series, Zee Music and Yash Raj Films

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे