Facebook Messenger पर आया मैसेज डिलीट करने वाला फीचर, इस तरह करेगा काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 20, 2018 07:55 AM2018-11-20T07:55:27+5:302018-11-20T07:55:27+5:30

सोशल मीडिया दिग्गज Facebook के Messenger में यूजर्स को जल्द ही नया फीचर मिलने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। Facebbok ने अपने iOS ऐप के लिए नया अपडेट जारी किया है जिसके तहत कंपनी इस नए फीचर को जल्द ही लाने की बात कही है।

Facebook Messenger New Features Update How to delete messages on Facebook,know Step to Step Guide | Facebook Messenger पर आया मैसेज डिलीट करने वाला फीचर, इस तरह करेगा काम

Facebook Messenger New Features Update How to delete messages on Facebook

नई दिल्ली, 20 नवंबर: कई बार मैसेज भेजने के बाद अहसास होता है कि हमने गलत इंसान को गलत मैसेज भेज दिया है। लेकिन तब तक तीर कमान से निकल चुका होता है। आप उस भेजे मैसेज को डिलीट करने का भी सोचते हैं लेकिन आपके पास कोई ऑप्शन नहीं रहता है। ऐसी समस्या से बचने के लिए व्हाट्सऐप ने कुछ समय पहले 'Delete For Everyone'फीचर को पेश किया था। इस फीचर की मदद से यूजर WhatsApp पर भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।

इसी के साथ ही सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक के मैसेंजर में यूजर्स को जल्द ही नया फीचर मिलने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। Facebbok ने अपने iOS ऐप के लिए नया अपडेट जारी किया है जिसके तहत कंपनी इस नए फीचर को जल्द ही लाने की बात कही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फीचर सबसे पहले iOS के वर्जन 191.0 में दिया जाएगा।

Image result for Facebook Messenger delete messages

Facebook Messenger पर भेजे हुए मैसेज को ऐसे करें डिलीट

1- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में फेसबुक मैसेंजर ऐप को ओपन करना होगा। 

2- इसके बाद उस चैट विंडो को ओपन करें जिसमें भेजा मैसेज आपको डिलीट करना है।

3- इसके बाद उस मैसेज को सेलेक्ट करें जिसे आपको डिलीट करना है। इसके लिए मैसेज को प्रेस करें और होल्ड करके रखे रहें।

4- सलेक्ट होने के बाद आपको रिमूव का विकल्प नजर आएगा। जिसके बाद आपको दो मैसेज Delete for Everyone और Delete for you दिखेगा।

5- मैसेज को डिलीट करने के लिए ‘Delete for Everyone’ विकल्प को सलेक्ट करें।

10 मिनट में कर सकेंगे भेजे मैसेज को डिलीट

फेसबुक के रिलीज नोट में लिखा है, इस नए अपडेट से iOS यूजर्स अपना कोई भी मैसेज 10 मिनट के अंदर Delete कर सकेंगे। अब अगर कोई यूजर गलती से कोई मैसेज, फोटो या कोई जानकारी किसी गलत चैट पर भेज देता है तो वह मैसेज Send करने के 10 मिनट के अंदर वापस ले सकता है।

Web Title: Facebook Messenger New Features Update How to delete messages on Facebook,know Step to Step Guide

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे