Facebook ने जारी किया नया लोगो, कुछ इस तरह आएगा नजर, जानें क्या है इसके पीछे का कारण

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 6, 2019 12:54 PM2019-11-06T12:54:11+5:302019-11-06T12:54:11+5:30

Facebook कंपनी ने अपने नए लोगो को GIF में जारी किया है। जिफ में फेसबुक का नया लोगो अलग-अलग कलर से प्रॉडक्ट्स को दिखाता है। चूंकि ये जीफ में जारी किया गया है तो ये लोगो मूव करते हुए नजर आएगा।

Facebook Launched new company Logo to create visual distinction between the Company and App, Latest Tech news in Hindi | Facebook ने जारी किया नया लोगो, कुछ इस तरह आएगा नजर, जानें क्या है इसके पीछे का कारण

Facebook ने जारी किया नया लोगो

Highlightsफेसबुक ने हाल ही से अपने दूसरे प्रॉडक्ट्स जैसे- व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर 'by Facebook' लिखना शुरू कर दिया हैजिफ में फेसबुक का नया लोगो अलग-अलग कलर से प्रॉडक्ट्स को दिखाता है

दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook ने अपना नया लोगो जारी कर दिया है। कंपनी ने इस लोगो को एक खास मकसद से डिजाइन किया है। फेसबुक का नया लोगो सभी बड़े अक्षरों में यानी कैपिटल लेटर्स में है। हालांकि कंपनी का इस लोगो को लाने के पीछे एक खास मकसद है।

फेसबुक का नया लोगो आने के बाद ऐसा नहीं है कि आपका Facebook ऐप या फेसबुक वेब अलग दिखेगा। ये नया लोगो दरअसल कंपनी ने इसलिए लाया कि इसे फेसबुक के दूसरे ऐप जैसे व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम के पेरेंट कंपनी के तौर पर दिखा सके।

Image result for Facebook new Logo

कंपनी ने अपने नए लोगो को GIF में जारी किया है। जिफ में फेसबुक का नया लोगो अलग-अलग कलर से प्रॉडक्ट्स को दिखाता है। चूंकि ये जीफ में जारी किया गया है तो ये लोगो मूव करते हुए नजर आएगा।

दरअसल फेसबुक के नए लोगो का हर एक कलर कंपनी के दूसरे ऐप को दर्शाता है। ब्लू कलर फेसबुक  के लिए, ग्रीन कलर व्हाट्सऐप के लिए, पिंक कलर इंस्टाग्राम के लिए है। रिपोर्ट के मुताबिक, Facebook के इस नए लोगो को अगले कुछ हफ्तों में यूज किया जाएगा। कंपनी इसे मार्केटिंग और प्रॉडक्ट्स के लिए इस्तेमाल करेगी।

गौर करें तो फेसबुक ने हाल ही से अपने दूसरे प्रॉडक्ट्स जैसे- व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर 'by Facebook' लिखना शुरू कर दिया है। इस लोगो को इसी जगह पर इस्तेमाल किया जाएगा।

शुरुआत में फेसबुक सोशल मीडिया के लिए जानी जाती थी। लेकिन अब फेसबुक को पेरेंट कंपनी के तौर पर स्थापित किया जा रहा है जिसके तहत कई प्रॉडक्ट्स रहेंगे।

Web Title: Facebook Launched new company Logo to create visual distinction between the Company and App, Latest Tech news in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे