फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में आज से होगी छंटनी शुरू, मेटा के इस कदम से करीब 10 फीसदी कर्मचारी होंगे बेरोजगार

By आजाद खान | Published: November 9, 2022 09:18 AM2022-11-09T09:18:12+5:302022-11-09T11:02:42+5:30

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक एग्जीक्यूटिव कॉल के दौरान मार्क जुकरबर्ग ने बिजनेस में लिए गए गलत कदमों की जिम्मेदारी स्वीकारा है।

Facebook Instagram WhatsApp start laying off today Meta about 10 employees unemployed | फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में आज से होगी छंटनी शुरू, मेटा के इस कदम से करीब 10 फीसदी कर्मचारी होंगे बेरोजगार

मार्क जुकरबर्ग (फोटो सोर्स: फेसबुक)

Highlightsमेटा में आज से बड़े पैमाने पर छंटनी होने वाली है।बताया जा रहा है कि इस छंटनी में करीब 10 फीसदी कर्मचारी अपनी नौकरी खो सकते है। इस सिलसिले में मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों से बात भी की है।

Meta layoffs:मेटा आज से यानी 9 नवंबर से अपने तीन कंपनियों में छंटनी शुरू करने जा रहा है। ये छंटनी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में होने वाली है। 

इस मामले से जुड़े लोगों का दावा है कि कंपनी कॉस्ट कटिंग रणनीति अपनाने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि काफी दिनों से कंपनी का मुनाफा घट रहा था और बिक्री में भी कमी देखी गई है। 

आज से मिलने शुरू हो जाएंगे नोटिफिकेशन 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ लोगों ने नाम न बताने के शर्त पर बताया है कि कर्मचारियों की छंटनी को लेकर मार्क जुकरबर्ग ने 8 नवंबर को उनसे बात भी की है। दावा है कि जिन कर्मचारियों की नौकरी जाएगी उन्हें 9 नवंबर से नोटिफिकेशन मिलने शुरू हो जाएंगे। 

ऐसे में वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्टको माने तो इसमें यह दावा किया गया है कि एक एग्जीक्यूटिव कॉल के दौरान मार्क जुकरबर्ग ने बिजनेस में गलद कदमों को लेकर अपनी जिम्मेदारी ली है और इस बात को स्वीकारा भी है। वहीं जब इसी मामले में ब्लूमबर्ग ने जवाब मांगना चाहा तो इस पर मेटा के प्रवक्ता ने कुछ कहने से मना कर दिया है। 

10 फीसदी कर्मचारी खो सकते है नौकरी

आपको बता दें कि इसी साल सितंबर में मेटा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मार्क जुकरबर्ग ने यह कहा था कि वे खर्च को घटाने वाले है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि आने वाले दिनों में वे नई भर्तियां भी नहीं करेंगे। मार्क जुकरबर्ग ने यह भी बताया था कि कंपनी 2022 के मुकाबले 2023 में कर्मचारियों की संख्या को कम रखेगी।

मार्क ने यह भी बोला था कि हमारे रेवेन्यू में इजाफा नहीं हुआ है और ऐसा पहली बार हुआ है इसलिए इसका तालमेल बैठाना होगा। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि मेटा के इस कदम से कम से कम 10 फीसदी कर्मचारी अपनी नौकरी खो सकते है। गौरतलब है कि सितंबर के अंत तक मेटा में 87,000 कर्मचारी थे। 

Web Title: Facebook Instagram WhatsApp start laying off today Meta about 10 employees unemployed

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे