Facebook मांग रहा यूजर्स से उनके ईमेल का पासवर्ड, जानें क्या है वजह

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 4, 2019 12:16 PM2019-04-04T12:16:32+5:302019-04-04T12:16:32+5:30

डेलीबीस्ट की सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, Facebook के कुछ यूजर्स को लॉगइन पेज पर एक  मैसेज आया है, जिसमें यूजर्स के पर्सनल ईमेल का पासवर्ड एंटर करने को कहा गया, जिस आईडी से उन्होंने फेसबुक अकाउंट बनाया है।

Facebook asking for new user's email password, know why | Facebook मांग रहा यूजर्स से उनके ईमेल का पासवर्ड, जानें क्या है वजह

Facebook asking for new user's email password

Highlightsफेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर आने वाले यूजर्स से उनका पर्सनल पासवर्ड मांग रहा हैFacebook के कुछ यूजर्स को लॉगइन पेज पर एक मैसेज आया हैमैसेज के बाद यूजर्स से उनके ईमेल का पासवर्ड एक फॉर्म के जरिए पूछा जाता है

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने यूजर्स के डेटा लीक को लेकर लगातार विवादों में है। एक बार फिर से फेसबुक अपने यूजर्स के लिए परेशानी बनता जा रहा है। दरअसल फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर आने वाले यूजर्स से उनका पर्सनल पासवर्ड मांग रहा है।

डेलीबीस्ट की सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, Facebook के कुछ यूजर्स को लॉगइन पेज पर एक मैसेज आया है, जिसमें यूजर्स के पर्सनल ईमेल का पासवर्ड एंटर करने को कहा गया, जिस आईडी से उन्होंने फेसबुक अकाउंट बनाया है।

facebook
facebook

फेसबुक लॉगइन पेज पर आए मैसेज में लिखा है, 'फेसबुक चलाने के लिए आपको अपने ईमेल की पुष्टि करने की जरूरत है।' इस मैसेज के बाद यूजर्स से उनके ईमेल का पासवर्ड एक फॉर्म के जरिए पूछा जाता है। ईमेल का पासवर्ड पूछने का कदम कितना व्यापक तौर पर लिया गया है, यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है।

इस मामले को लेकर फेसबुक ने बयान जारी करते हुए कहा कि यूजर्स पासवर्ड मांगने के कदम को दरकिनार करने का विकल्प बरकरार रखते हैं और अपना अकाउंट दूसरे डिवाइस से खोल लेते हैं, जैसे फोन पर कोड मांग कर या ईमेल पर लिंक मंगा कर।

रिपोर्ट ने फेसबुक के हवाले से कहा, 'हम जानते हैं कि इससे निपटने के लिए पासवर्ड वेरीफिकेशन का ऑप्शन बेस्ट तरीका नहीं है, इसलिए हम इसे बंद करने जा रहे हैं।'

Facebook
Facebook

लॉगइन करने के लिए इस एक्सट्रा फीचर को इस हफ्ते में ई-सुशी नाम के साइबर सिक्योरिटी वाचर ने ट्विटर पर देखा था। गौरतलब है कि इससे पहले फेसबुक यूजर्स के डेटा लीक को लेकर विवादों में आ चुकी है। ऐसे में यूजर्स फेसबुक के साथ अपना पासवर्ड आदि कैसे शेयर कर सकते हैं। वहीं फेसबुक भारत में लोकसभा चुनाव को देखते हुए दो नए फीचर जोड़ रही है। जिसकी मदद से उम्मीदवार अपने क्षेत्र के लोगों से फेसबुक वीडियो के माध्यम से जुड़ सकेंगे।

Web Title: Facebook asking for new user's email password, know why

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे