ट्विटर क्रिएटर्स को विज्ञापन के लिए करेगा भुगतान, जानिए ट्वीट कर क्या बोले एलन मस्क

By मनाली रस्तोगी | Published: June 10, 2023 08:41 AM2023-06-10T08:41:29+5:302023-06-10T08:42:45+5:30

ट्विटर जल्द ही वेरीफाइड कंटेंट क्रिएटर्स को उनके रिप्लाइज में विज्ञापनों के लिए लगभग 5 मिलियन डॉलर के पहले भुगतान ब्लॉक के साथ भुगतान करना शुरू कर देगा।

Elon Musk Says Twitter To Start Paying Content Creators For Ads In Replies | ट्विटर क्रिएटर्स को विज्ञापन के लिए करेगा भुगतान, जानिए ट्वीट कर क्या बोले एलन मस्क

(फाइल फोटो)

Highlightsमस्क ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि क्रिएटर वेरीफाइड होना चाहिएएलन मस्क ने कहा कि केवल वेरीफाइड यूजर्स को दिखाए जाने वाले विज्ञापन ही गिने जाएंगेकंपनी द्वारा हजारों कर्मचारियों की छंटनी के बाद से वे अपने विज्ञापनों के प्लेसमेंट को लेकर सतर्क हैं

सैन फ्रांसिस्को: ट्विटर जल्द ही वेरीफाइड कंटेंट क्रिएटर्स को उनके रिप्लाइज में विज्ञापनों के लिए लगभग 5 मिलियन डॉलर के पहले भुगतान ब्लॉक के साथ भुगतान करना शुरू कर देगा। एलन मस्क ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। मस्क ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि क्रिएटर वेरीफाइड होना चाहिए और केवल वेरीफाइड यूजर्स को दिखाए जाने वाले विज्ञापन ही गिने जाएंगे।

बता दें कि एलन मस्क द्वारा लिया गया यह कदम ट्विटर की नई मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लिंडा याकारिनो की हालिया नियुक्ति के बाद आया है। लिंडा को विज्ञापन उद्योग की अच्छी जानकारी है। मस्क ने हाल ही में लिंडा को ट्विटर का नया सीईओ घोषित किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, "मैं ट्विटर की नई सीईओ के तौर पर लिंडा याकारिनो का स्वागत करते हुए उत्साहित हूं।"

उन्होंने कहा था कि याकारिनो मुख्य रूप से व्यावसायिक संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि मैं उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करूंगा। वहीं, विज्ञापन की बात करें तो मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से विज्ञापनदाताओं को बनाए रखने के लिए संघर्ष किया है। कंपनी द्वारा हजारों कर्मचारियों की छंटनी के बाद से वे अपने विज्ञापनों के प्लेसमेंट को लेकर सतर्क हैं।

इससे पहले मार्च में मस्क ने कहा था कि मैसेजिंग सेवा उपयोगकर्ताओं से लगभग 5 या 6 सेंट प्रति घंटे का ध्यान आकर्षित करती है और इसे 15 सेंट या उससे अधिक विज्ञापनों के साथ बढ़ा सकती है जो अधिक प्रासंगिक और समय पर हैं। ट्विटर पर कई बड़े विज्ञापनदाताओं ने अपने विज्ञापनों को मंच से हटा लिया था। मस्क ने अक्टूबर में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से लगभग 75 प्रतिशत ट्विटर कर्मचारियों को निकाल दिया है।

Web Title: Elon Musk Says Twitter To Start Paying Content Creators For Ads In Replies

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे