टिम कुक से मुलाकात के बाद बोले एलन मस्क- एप्पल ने कभी भी ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाने पर विचार नहीं किया

By मनाली रस्तोगी | Published: December 1, 2022 10:31 AM2022-12-01T10:31:20+5:302022-12-01T10:34:07+5:30

ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक से मिलने के बाद दावा किया कि एप्पल ने अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाने पर कभी विचार नहीं किया।

Elon Musk after meeting Tim Cook says Apple never considered removing Twitter from App Store | टिम कुक से मुलाकात के बाद बोले एलन मस्क- एप्पल ने कभी भी ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाने पर विचार नहीं किया

टिम कुक से मुलाकात के बाद बोले एलन मस्क- एप्पल ने कभी भी ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाने पर विचार नहीं किया

Highlightsट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने दावा किया कि एप्पल के ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाए जाने को लेकर गलतफहमी दूर हो गई है।मस्क ने यह दावा एप्पल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात के बाद किया।मस्क ने कहा कि अन्य बातों के अलावा हमने ट्विटर को संभावित रूप से ऐप स्टोर से हटाए जाने के बारे में गलतफहमी को दूर किया।

न्यूयॉर्क: ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने बुधवार को दावा किया कि एप्पल के ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाए जाने को लेकर गलतफहमी दूर हो गई है। मस्क ने यह दावा एप्पल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात के बाद किया। मस्क ने ट्वीट किया, "अच्छी बातचीत। अन्य बातों के अलावा हमने ट्विटर को संभावित रूप से ऐप स्टोर से हटाए जाने के बारे में गलतफहमी को दूर किया। टिम स्पष्ट थे कि एप्पल ने कभी ऐसा करने पर विचार नहीं किया।"

इससे पहले एलन मस्क ने एप्पल पर ऐप स्टोर से ट्विटर को बिना बताए ब्लॉक करने का आरोप लगाया था और कहा कि एप्पल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देना भी बंद कर दिया है। मस्क का कहना था कि कंटेंट मॉडरेशन मांगों को लेकर एप्पल ट्विटर पर दबाव बना रहा था। फिलहाल, एप्पल ने मस्क के इन दावों और आरोपों का जवाब पहले नहीं दिया था।  

इसके अलावा यह भी स्पष्ट नहीं था कि एप्पल ने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देना क्यों बंद कर दिया, हालांकि एलन मस्क ने कहा था कि कंपनी फ्री स्पीच का समर्थन नहीं करना चाहती है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जब मस्क ने ट्विटर डील की थी तब एप्पल ने 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच ट्विटर विज्ञापनों पर अनुमानित 131,600 डॉलर खर्च किया, जो 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच 220,800 डॉलर से नीचे था।

रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि आईफोन निर्माता कंपनी 2022 की पहली तिमाही में ट्विटर पर शीर्ष विज्ञापनदाता था। मस्क एप्पल और गूगल द्वारा इन-एप खरीदारी पर 30 प्रतिशत शुल्क वसूलने से भी नाखुश हैं। ट्विटर की दुनिया भर में ट्विटर ब्लू को 8 डॉलर में पेश करने की योजना है। यानी सभी सब्सक्राइबर्स के लिए कंपनी 30 फीसदी कटौती करेगी।

Web Title: Elon Musk after meeting Tim Cook says Apple never considered removing Twitter from App Store

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे