कोरोना वायरस के चलते घर से करते हैं काम, देखते हैं ऑनलाइन मूवी, वोडाफोन-आइडिया, जियो, BSNL, MTNL के 'वर्क फ्रॉम होम डेटा प्लान' पर मिल रहा है भर कर डेटा

By रजनीश | Published: March 24, 2020 11:58 AM2020-03-24T11:58:52+5:302020-03-24T11:58:52+5:30

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जब देशभर के राज्यों और जिलों को लॉकडाउन किया जा रहा है वहीं सरकार कंपनियों और लोगों को घर से काम करने के लिए कह रही है। घर से काम करना उन लोगों के लिए संभव है जिनका काम इंटरनेट पर आधारित है।

Coronavirus Work from home data plans for Reliance Jio BSNL mtnl Vodafone-Idea customers | कोरोना वायरस के चलते घर से करते हैं काम, देखते हैं ऑनलाइन मूवी, वोडाफोन-आइडिया, जियो, BSNL, MTNL के 'वर्क फ्रॉम होम डेटा प्लान' पर मिल रहा है भर कर डेटा

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsवोडाफोन-आइडिया की तरफ से तीन नए डबल डेटा प्लान्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।बीएसएनएल की ओर से कोई डबल डेटा प्लान वर्क फ्रॉम होम के लिए नहीं लॉन्च किया गया है लेकिन कई मौजूदा प्लान्स ऐसे हैं, जो रोज 2 जीबी डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ऑफर करते हैं।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लोगों को बाहर न निकालने के लिए कहा है साथ ही प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर्स के कर्मचारियों को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने के लिए कहा है। हालांकि इंटरनेट की मदद से काम करने वालों के लिए वर्क फ्रॉम होम काफी हद तक संभव भी है और अधिकतर कंपनियों को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देना भी पड़ा। लेकिन वर्क फ्राम होम की मुश्किल तब बढ़ सकती है जब इंटरनेट की कनेक्टिविटी में मुश्किल हो। लेकिन टेलीकॉम कंपनियां भी कोरोना से लड़ने में लोगों की मदद के लिए ज्यादा डेटा ऑफर प्रदान कर रही हैं...

हम आपको बता रहे हैं वोडाफोन-आइडिया, जियो और बीएसएनएल की ओर से रोज कम से कम 2 जीबी डेटा ऑफर करने वाले प्लान्स के बारे में जो आपके वर्क फ्रॉम होम को आसान बनाने में मदद करेंगे। 

जियो ऑफर
जियो की ओर से हाल ही में 251 रुपये का वर्क फ्रॉम होम प्लान अनाउंस किया गया है। इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, इस प्लान के साथ वॉइस कॉल बेनिफिट्स नहीं मिलते। इसी तरह कंपनी की ओर से इसके चार डेटा ऐड-ऑन वाउचर्स पर डबल डेटा ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा भी कई अन्य प्लान्स हैं जो प्रतिदिन 2 जीबी, 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और ऑफ-नेट मिनट्स के साथ आते हैं।

वोडाफोन-आइडिया ऑफर
वोडाफोन-आइडिया की तरफ से तीन नए डबल डेटा प्लान्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डबल डेटा और ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा भी कस्टमर्स के लिए कई डेटा वाउचर विकल्प भी उपलब्ध हैं।

वोडाफोन-आइडिया प्लान्स

कीमतकॉलिंगडेटावैलिडिटी
249अनलिमिटेड3 (1.5+1.5) जीबी प्रतिदिन28 दिन
399अनलिमिटेड3 (1.5+1.5) जीबी प्रतिदिन56 दिन
599अनलिमिटेड3 (1.5+1.5) जीबी प्रतिदिन84 दिन
16नहीं1जीबी प्रतिदिन1 दिन
48नहीं3जीबी प्रतिदिन28 दिन
599नहीं6जीबी प्रतिदिन28 दिन

बीएसएनएल ऑफर
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर से कोई डबल डेटा प्लान वर्क फ्रॉम होम के लिए नहीं लॉन्च किया गया है लेकिन कई मौजूदा प्लान्स ऐसे हैं, जो रोज 2 जीबी डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ऑफर करते हैं। इसके अलावा बीएसएनएल का एक प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है।

बीएसएनएल प्लान्स

कीमत कॉलिंगडेटावैलिडिटी
365 रुपयेअनलिमिटेड2 जीबी प्रतिदिन60 दिन
485 रुपयेN/A3 जीबी प्रतिदिन 134 दिन
997 रुपयेअनलिमिटेड6 जीबी प्रतिदिन180 दिन
1098 रुपयेअनलिमिटेडअनलिमिटेड84 दिन
56 रुपये N/A1.5जीबी प्रतिदिन14 दिन
198 रुपयेN/A2 जीबी प्रतिदिन54 दिन

इसके अलावा बीएसएनएल अपने लैंडलाइन कनेक्शन वाले यूजर्स को डेटा बेनेफिट देने की घोषणा की है। इन यूजर्स को हर दिन 5 जीबी डेटा पूरी तरह फ्री मिलेगा। यह डाटा 10Mbps की स्पीड पर मिलेगा। वहीं डेटा की सीमा पूरी होने पर 1Mbps प्रति दिन की स्पीड मिलेगी। इस प्लान पर कोई FUP लिमिट नहीं है।

एमटीएनएल ऑफर
अब MTNL ने भी अपने ग्राहकों को डबल डेटा का फायदा देने का ऑफर दिया है। इसकी खास बात यह है कि इसमें आपको अपने पुराने पैक पर ही डबल डेटा मिलेगा। एमटीएनएल ने घोषणा की है कि वो अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को एक महीने के लिए यह ऑफर देगी। इस ऑफर का फायदा दिल्ली, मुंबई के ग्राहक उठा सकेंगे। वहीं नए ग्राहक जो कॉपर केबल वाला कनेक्शन लेना चाहते हैं उन्हें इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना होगा। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। उन्होंने लिखा है कि MTNL Broadband और मोबाइल कनेक्शन पर डबल डेटा मिलेगा।

Web Title: Coronavirus Work from home data plans for Reliance Jio BSNL mtnl Vodafone-Idea customers

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे