अब नहीं खरीद सकेंगे मोबाइल सिग्नल बूस्टर, बिक्री रोकने के लिए COAI ने टेलीकॉम विभाग से संपर्क साधा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 12, 2019 06:33 PM2019-05-12T18:33:15+5:302019-05-12T18:33:15+5:30

सीओएआई ने ई-वाणिज्य कंपनियों से दूरसंचार सिग्नल बूस्टरों की बिक्री रोकने का आग्रह किया था और इसका आंशिक असर भी देखने को मिला।

COAI approaches DoT to stop sale of mobile signal boosters on e-commerce sites | अब नहीं खरीद सकेंगे मोबाइल सिग्नल बूस्टर, बिक्री रोकने के लिए COAI ने टेलीकॉम विभाग से संपर्क साधा

कुछ वेबसाइट ने ऐसे सामानों को अपने आनलाइन बिक्री बंद कर दिया है।

दूरसंचार उद्योग से जुड़ी कंपनियों के संगठन सीओएआई ने प्रतिबंधों के बावजूद कई ई-वाणिज्य वेबसाइटों पर मोबाइल सिग्नल बूस्टर एवं रिपीटर की खुलेआम बिक्री को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग से हस्तक्षेप का आग्रह किया है। मोबाइल सेवा प्रदाताओं के संगठन सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने दूरसंचार विभाग से कहा है कि इस तरह के गैर-कानूनी सामानों की बिक्री से ना सिर्फ नियमों का उल्लंघन होता है बल्कि सेवा की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है।

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने ई-वाणिज्य कंपनियों से दूरसंचार सिग्नल बूस्टरों की बिक्री रोकने का आग्रह किया था और इसका आंशिक असर भी देखने को मिला। संगठन के मुताबिक उसकी अपील के बाद कुछ वेबसाइट ने ऐसे सामानों को अपने आनलाइन प्लेटफॉर्म से हटा लिया है लेकिन कुछ अब भी उनकी बिक्री कर रहे हैं।

ई-कॉमर्स साइट अमेजन के एक प्रवक्ता ने बताया अमेजन भारत में ऑनलाइन बाजार का संचालन करता है। सेलर अपने प्रॉडक्ट को अमेजन के जरिए बेचते हैं। अमेजन पूरी तरह से ऐसे उत्पादों को बेचने के लिए जिम्मेदार है जिन्हें भारत में बेचने के लिए कानूनी तौर पर अनुमति हो। 

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Web Title: COAI approaches DoT to stop sale of mobile signal boosters on e-commerce sites

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे